ETV Bharat / state

कॉलेज से घर लौटा बेटा तो बेड पर मिली मां की लहूलुहान लाश, पहने हुए गहने भी गायब, लूट के इरादे से हत्या का शक

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:26 PM IST

Mamta Saini murder Haridwar
ममता सैनी की हत्या

Woman Murder in Haridwar हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक महिला की उसके घर पर हत्या कर दी गई. महिला के बेटे को बेड पर शव लहूलुहान पड़ा मिला. साथ ही महिला के पहने जेवरात भी गायब थे. पुलिस लूट और हत्या की आशंका से जांच में जुट गई है.

हरिद्वार में महिला की बेरहमी से हत्या.

हरिद्वारः शहर के भूपतवाला क्षेत्र के रानी गली में दिनदहाड़े एक महिला की हत्या कर दी गई है. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे भूपतवाला इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. हत्या की जांच एसपी सिटी और एसपी क्राइम को सौंप दी गई है. बताया जा रहा है कि महिला के पहने हुए जेवरात भी गायब हैं. ऐसे में पुलिस लूट के बाद हत्या की आशंका जता रही है.

Mamta Saini murder Haridwar
ममता सैनी (फाइल फोटो)
Woman murdered in Haridwar
महिला की मौत के बाद घर के बाहर इकट्ठे पड़ोसी.

पुलिस ने जानकारी दी कि, आज यानी 20 अक्टूबर को हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र की रानी गली में रहने वाली महिला ममता सैनी की किसी अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास से सबूत जुटाए. महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ममता सैनी घर पर अकेली थीं. जब वो कॉलेज से घर लौटा तो उसकी मां बेड में लहूलुहान पड़ी हुई थी, जिसे देख उसके होश उड़ गए. हालांकि, वो महिला को अस्पताल भी ले गए. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Woman murdered in Haridwar
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.

एसपी क्राइम अजय गणपति ने बताया कि भूपतवाला क्षेत्र से एक महिला के अपने घर में बेड पर लहूलुहान हालत में मृत पड़े होने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में पाया गया है कि लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों के अनुसार, महिला के पहने जेवर समेत कुछ अन्य सामान भी गायब है. लिहाजा, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर पूरे मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

Last Updated :Oct 20, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.