ETV Bharat / state

स्कूटी से कार टकराने पर तैश में आया युवक, फिर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2023, 7:36 PM IST

Firing in Manglaur आखिरकार कार पर ताबड़तोड़ फायर झोंकने वाला आरोपी पुलिस के हाथ आ गया है. आरोपी ने मामूली बात पर फायर झोंकी थी. दरअसल, आरोपी की स्कूटी से हल्की से कार टकरा गई थी. जिसके बाद बहसबाजी हुई. विवाद यहीं पर नहीं थमा. कुछ ही देर में आरोपी ने कार चालक फायर झोंक दी. फायरिंग में उसे कई गोलियां लगी है.

Firing in Manglaur
कार पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस दबोचा लिया है. आरोपी की मानें तो कार उसकी स्कूटी से हल्की सी टकरा गई थी. जिससे तैश में आकर उसने कार सवार पर देशी तमंचे से ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए. जिसमें कार सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अभी इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर चंदनपुर गांव निवासी गुलनाद की कार बिझौली तिराहे के पास स्कूटी से जा रहे अंजू से हल्की सी टकरा गई थी. इसी बात को लेकर स्कूटी सवार अंजू नामक शख्स आग बबूला हो गया. इसके बाद अंजू ने थोड़ा आगे जाकर कार के आगे अपनी स्कूटी लगा दी और कार के पास जाकर ड्राइवर से स्कूटी टच होने पर बहस करने लगा. कुछ ही देर में उनकी ये बहस गाली गलौज में बदल गई‌.

  • रोड़-रेज की घटना का हरिद्वार पुलिस ने 01 दिन के अंदर किया खुलासा, आरोपी ने मामूली झगड़े पर मारी थी गोली

    ♦️कार से स्कूटी टच होने पर हुआ था विवाद

    ♦️जान से मारने की नियत से किए थे दनादन 04 फायर

    ♦️हथियार और स्कूटी सहित आरोपी आया गिरफ्त में#UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/DNdmTCLuOo

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं आरोप था कि स्कूटी चालक अंजू ने कार ड्राइवर गुलनाद पर जान से मारने की नीयत से चार फायर झोंक दिए. गोली गुलनाद के दाहिने कंधे, कोहनी और बाईं बाजू पर जा लगी. गोली लगने से गुलनाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गुलनाद को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः ग्राम प्रधान के भाई की कार पर अज्ञात हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पास बैठे युवक को लगी गोली, हायर सेंटर रेफर

वहीं, घायल के भाई शहरीयान की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. उधर, देर रात हुई फायरिंग की सनसनीखेज सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास और आने जाने वाले रास्तों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

पुलिस ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल की. जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी अंजू को देशी पिस्टल, 3 खोखा कारतूस और स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. अब कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, घायल गुलनाद का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.