ETV Bharat / state

मां के पास सो रहा मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 29, 2023, 4:59 PM IST

रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में मां के पास सो रहा मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. काफी तलाश के बाद भी मासूम का सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए खोजबीन में जुटी है. बीते दिनों भी रुड़की के रामपुर गांव से बच्चा चोरी हुआ था. हालांकि, इस मामले में लोगों ने एक युवक को बच्चे के साथ दबोच लिया था.

Roorkee Child Missing
मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुड़कीः कलियर थाना क्षेत्र में एक बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात 6 माह का मासूम अपनी मां के साथ सो रहा था, जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बच्चा चोरी होने की सूचना दी है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मासूम की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली एक महिला साजिदा वर्तमान में कलियर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में रहकर गुजारा कर रही है. महिला रविवार की रात अपने 6 माह के बच्चे आहद के साथ टिन शेड रेन बसेरा में सो रही थी. सुबह जब महिला की आंख खुली तो उसका बच्चा वहां से गायब था. बच्चे के गायब होने से महिला के होश उड़ गए. जिसके बाद महिला ने आस पास उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला. जिसके बाद महिला पुलिस के पास पहुंची.
ये भी पढ़ेंः घर के बाहर खेल रहे मासूम को उठा ले गया युवक, लोगों ने पकड़कर की पिटाई

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेजः महिला की मानें तो देर रात तक बच्चा उसके पास था. महिला ने पुलिस से बच्चे की तलाश करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. वहींं, पुलिस ने रोडवेज, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर बच्चे को तलाश किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन काफी तलाश के बाद भी अभी तक बच्चे का पता नहीं लग पाया है.

3 दिन पहले भी एक बच्चा हुआ था चोरीः पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है. टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन समेत बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. गौर हो कि तीन दिन पहले रुड़की के रामपुर गांव से भी एक डेढ़ साल के मासूम को चोरी करने का मामला सामने आया था. हालांकि, जब चोर बच्चे को लेकर पास के ही मोहल्ले में पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया था. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.