ETV Bharat / state

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व, हर की पैड़ी पर की गई सुख-समृद्धि और देश की उन्नति की कामना

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2023, 12:21 PM IST

Chhath festival
छठ महापर्व

Chhath festival concluded, Haridwar Chhath Puja सूर्यदेव की उपासना का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया. आज सुबह उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों ने अपने परिजनों के साथ हरिद्वार के घाटों पर पहुंचकर उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान हरिद्वार में हर की पैड़ी का दृश्य देखने लायक था.

हरिद्वार: धर्मनगरी में हर की पैड़ी पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों का सैलाब उमड़ पड़ा. सूर्योदय से बहुत पहले ही उत्साही व्रती हर की पैड़ी पर पहुंच गए थे. जैसे ही उगते सूर्य की लालिमा नजर आई, छठी मैया की जय और सूर्यदेव के जयकारों से हर की पैड़ी गूंज उठी. बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने अपने परिवार के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. अपने परिवार, देश और समाज की सुख, समृद्धि और कुशलता की कामना की. इसी के साथ सूर्य उपासना के लिए प्रसिद्ध चार दिवसीय छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया.

  • #WATCH | Uttarakhand: A large number of devotees gather at Har Ki Pauri in Haridwar to offer 'arghya' to God Sun on the occasion of Chhath Puja. pic.twitter.com/gmQsBQ0jzE

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर साल हर की पैड़ी पर होती है छठ पूजा: हर साल छठ की पूजा के लिए हरिद्वार में हर की पैड़ी पर इंतजाम किए जाते हैं. हर की पैड़ी को हरिद्वार का हृदय स्थल कहा जाता है. हर व्रत और त्यौहार पर हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. कुंभ में तो हर की पैड़ी पर तिल रखने की जगह तक नहीं बचती है. ऐसा ही छठ महापर्व पर भी दिखाई दिया.

छठी माता से सुखी जीवन और परिवार की सुख शांति की करते हैं कामना: छठ पूर्वांचल खासकर बिहार और झारखंड का महापर्व है. ये सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व है. छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होता है. छठ पर व्रती अपने परिवार के साथ छठ घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. सूर्यदेव और छठ माता से अपनी संतति के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं. परिवार की सुख और शांति की कामना की जाती है.

रविवार शाम अस्ताचल सूर्य को दिया था अर्घ्य: रविवार शाम को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया गया था. हर की पैड़ी पर छठ व्रतियों ने पूजा पाठ करते हुए अपनी तरह के पहले और अनोखे पर्व पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर घर-परिवार और देश-समाज की सुख, समृद्धि की कामना की थी. छठ एक ऐसा महापर्व पर जिसमें अस्त होते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता. अन्य पर्वों और त्यौहारों पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ में अस्तगामी और उदयमान दोनों समय सूर्यदेव को अर्घ्य देने की परंपरा है. इसीलिए ये पर्व अद्भुत है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के गंगा घाटों पर छठ की धूम, नजर आ रहा पूर्वांचल जैसा नजारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.