ETV Bharat / state

हरिद्वार में महेंद्र भट्ट ने मां गंगा और संतों का लिया आशीर्वाद, बोले- हाईकमान के भरोसे पर खरा उतरूंगा

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:43 PM IST

हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मां गंगा और संतों का आशीर्वाद लिया. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है. उसे मैं पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह करते हुए घर के सबसे छोटे सदस्य से 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराने के लिए कहा है.

haridwar
Etv Bharat

हरिद्वारः महेंद्र भट्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President Mahendra Bhatt) बनने के बाद पहली बार हरिद्वार (Mahendra Bhatt reached Haridwar) पहुंचे. हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का आशीर्वाद (Mahendra Bhatt took the blessings of Mother Ganga at Har Ki Paidi) लेने पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के आने की खुशी में आतिशबाजी की गई. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार में हुए उनके स्वागत का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं हरिद्वार आज मां गंगा और संतों का आशीर्वाद लेने आया हूं. इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है. उसे मैं पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा. इसी के साथ ही इस बार हमारा उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन हर घर में तिरंगा लगे.

हरिद्वार में महेंद्र भट्ट ने मां गंगा और संतों का लिया आशीर्वाद.
ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी केस पर बोले CM धामी, यूपी पुलिस के साथ है संपर्क, जरूरत पड़ने पर करेंगे कड़ी कार्रवाई

इसके लिए हमारे द्वारा लगातार तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता से आग्रह करना चाहूंगा कि वह घर के सबसे छोटे सदस्य से 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा लहराए. ताकि हमारा आने वाले भविष्य हमारे देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को जान सके और उन्हें नमन करें.

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.