ETV Bharat / state

BJP Leaders Protest: दारोगा के व्यवहार से खफा बीजेपी नेताओं ने थाने में दिया धरना

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 5:35 PM IST

हरिद्वार जिले में बीजेपी नेताओं ने दारोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में जमकर हंगामा किया. बीजेपी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता कनखल थाने पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

दारोगा के व्यवहार से खफा बीजेपी नेताओं ने थाने में दिया धरना

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दुर्घटना के बाद पुलिस से हुई तू तू-मैं मैं बुधवार को हंगामे में बदल गई. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए. भाजपाइयों का कहना था कि उनके साथ बदसलूकी करने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने हंगामा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के बाद मामले को बमुश्किल शांत कराया.

दरअसल, मंगलवार देर रात कनखल के चौक बाजार इलाके में बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी थी. विवाद बढ़ा तो मामला थाने तक पहुंच गया. वहां तैनात दारोगा धनीराम शर्मा ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को थाने में रुकने को कहा, जबकि साथ आई भीड़ के लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा. बस दारोगा की इसी बात से भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए रात में तो पुलिस की सख्ती के चलते सभी लोग वापस लौट गए, लेकिन बुधवार दोपहर बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा नेता हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दोबारा थाने पहुंचे और वहां पर धरना शुरू कर दिया.
पढ़ें- Misbehavior With Kanwariyas: जसपुर में कांवड़ियों पर गंदगी फेंकने से बवाल, नादेही हाईवे किया जाम

थाने में हंगामे की सूचना के बाद सीओ सिटी और थानाध्यक्ष कनखल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बवाल कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता के बाद मामले को किसी तरह शांत कराया गया. भाजपा नेता हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि मंगलवार देर रात उनके पास फोन आया था. उनके कार्यकर्ता ने बताया कि उनके घर के बाहर कुछ शरारती तत्व लड़ रहे हैं और उनके घर पर पथराव भी किया गया है. उनके आने से पहले ही दोनों पक्ष थाने में आ गए थे.

हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि दोनों पक्ष अपनी बात ही कर रहे थे कि यहां पर तैनात दारोगा धनीराम शर्मा ने कहा कि जिस का मामला है, वह थाने में रहे. बाकी सभी लोग बाहर चले जाएं. जिसके बाद भाजपा के एक नेता ने कहा कि हमारे मंडल अध्यक्ष यहां पर आए हैं तो दारोगा का कहना था कि नेतागिरी थाने से बाहर दिखाना. यह भाजपा का दफ्तर नहीं है और सभी लोग थाने से बाहर निकलो.
पढ़ें- Misbehavior With Kanwariyas: कांवड़ रूट पर मांस की दुकानें रहेंगी बंद, बवाल के बाद पुलिस का फैसला

उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ मांग इतनी है कि जो शरारती तत्व उन्हें गिरफ्तार किया जाए और ऐसे अधिकारी जो भाजपा सरकार को थानों में रहकर बदनाम करने का प्रयास करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. धनीराम शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए. पुलिस ने ऐसा दूसरी बार किया है जब हमें यहां पर मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है.

सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि कुछ कारणों से भाजपा से जुड़े लोग थाने आकर आक्रोशित हो रहे थे, जिसके बाद इन से वार्ता कर इन्हें समझाया गया है कि हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने बात मानते हुए धरना समाप्त कर दिया है. पुलिसिंग में कई बार ऐसा हो जाता है कि जब दो पक्ष आपस में झगड़ रहे होते हैं तो पुलिस को थोड़ा सख्त रुख अपनाना पड़ता है. अधीनस्थ अधिकारियों को समझाया गया है कि जनप्रतिधिनयों से सम्मान से बात किया जाए.

Last Updated :Feb 15, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.