ETV Bharat / state

जेल ले जाते समय पुलिस हिरासत से आरोपी फरार, 4 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा था सिकंदर

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:37 PM IST

Roorkee
Roorkee

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया चार साल बाद हाथ आया आरोपी फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल लेकर जा रही थी, तभी वो पुलिस वैन से कूदकर फरार हो गया.

रुड़की: पुलिस हिरासत से फरार हुए चोर के भागने का ये पूरा मामला रुड़की के लंढौरा का है. जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में रायपुर निवासी सिकंदर की करीब चार साल से तलाश कर रही थी. पुलिस ने सिकंदर को कई बार पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो हर बार पुलिस के एक कदम आगे रहा. हालांकि इस बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ भी गया था, लेकिन पुलिस उसे ज्यादा देर तक हिरासत में नहीं रख पाई.

जानकारी के मुताबिक चोरी के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी के बारे में लक्सर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोप को लक्सर कोर्ट में पेश किया है और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
पढ़ें- शादीशुदा दो लोगों ने नाबालिग लड़की का बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी सिकंदर समेत पांच लोगों को वैन से उप कारागार रुड़की लेकर जा रह थी. तभी बीच रास्ते में ब्रेकर पर ड्राइवर ने वैन की रफ्तार कम की. इसी दौरान आरोपी सिकंदर वैन से कूदा और फरार हो गया. वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका कुछ दूरी तक उसका पीछा भी किया, लेकिन वो हाथ नहीं आया.

जैसे ही ये सूचना अधिकारियों को मिली वो तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी की तलाश में खेतों में कॉम्बिंग की. पुलिस की कई टीमों ने खेतों और आसपास के गांव में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन सिकंदर को कोई सुराग नहीं लगा. इस मामले में पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.