ETV Bharat / state

हरिद्वार जेल में 61 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:10 PM IST

Corona positive patients found in Haridwar jail
हरिद्वार जेल में कोरोना की दस्तक

हरिद्वार स्थित जिला कारागार में 61 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि जेल तक कोरोना संक्रमण कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है.

हरिद्वार: उत्तराखंड की सबके बड़ी जेल में कोरोना ने दस्तक दे दी है. हरिद्वार स्थित जिला कारागार में 61 कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. साथ ही अभी कई कैदियों की कोविड रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल, प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों को आइसोलेट कर दिया है. इन सभी कैदियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जेल में कोरोना संक्रमण कैसे पहुंचा इसकी जांच करने की बात कही है.

हरिद्वार जेल में 61 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव.

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि उन्होंने जेल में कोरोना को रोकने के लिए अस्थाई जेल बनाई है. कैदियों को इसी जेल में क्वॉरेंटाइन कर दूसरे जेल में भेजा जाता है. इसके बावजूद भी जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को आइसोलेट कर दिया गया है. इन कैदियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बाहर की दवा लिख रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर, मरीजों को नहीं मिल रहा जन औषधि केंद्र का लाभ

जानकारी के मुताबिक, जेल में तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. कोरोना के सैंपल लेने के तुरंत बाद ही सभी कैदियों को अलग बैरिक में भेज दिया गया था. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही अन्य कैदियों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

Last Updated :Oct 18, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.