ETV Bharat / state

ऋषिकेश: सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, बच्चे व राहगीर हैं परेशान

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून जिले के ऋषिकेश स्थित शिवाजी नगर गली नंबर 21 में सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. सड़कों पर गंदा पानी बहने से राहगीर व बच्चे काफी परेशान हैं.

etv bharat
सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

ऋषिकेश: क्षेत्र के शिवाजी नगर गली नंबर 21 में इन दिनों स्थानीय लोग गंदे पानी में आवाजाही करने को मजबूर हैं. नालियों की जगह सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. इससे आवाजाही करने वाले छोटे-छोटे बच्चे फिसलकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं, शिवाजी नगर के स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द नाली बनाने की मांग की है.

सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

दरअसल, शिवाजी नगर गली नंबर 21 में रहने वाले लोग कई महीनों से सड़क पर बह रही गंदगी से गुजरने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से सड़क के किनारे नाली बनाने की मांग की है. बता दें कि नाली नहीं होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे कई बार गंदगी में फिसल कर चोटिल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में वार्ड के पार्षद को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पार्षद इस गंदगी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों को दीपावली तक की दी मोहलत

पार्षद जयेश राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मामले को नगर निगम के अधिकारियों को भी बताया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated :Nov 11, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.