ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:01 PM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी. देहरादून धर्मांतरण मामले में मुकदमा दर्ज. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट. छावला गैंगरेप में पुनर्विचार याचिका मामले का कांग्रेस ने किया स्वागत. पढ़िए रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

1. कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

धामी कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही आरटीई को लेकर भी फैसला लिया गया है.

2. देहरादून धर्मांतरण मामले में मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून में धर्मातरण (conversion in dehradun) के मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज (Case on conversion case in Dehradun) किया है. एसपी सिटी ने कहा कोई स्वेच्छा से भी अपना धर्म बदलता है तो उसका भी एक प्रोसिजर है. जिसमें एक महीने पहले जिलाधिकारी को एप्लिकेशन देनी पड़ती है.

3. UKSSSC पेपर लीक केस: STF ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, सरकार से स्पेशल प्राइवेट सॉलिसिटर की मांग

UKSSSC पेपर लीक मामले (uksssc paper leak case) में एसटीएफ लगातार काम कर रही है. UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक आरोपी को छोड़कर बाकी सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल (Chargesheet filed against accused in the court) कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए एसटीएफ ने सरकार से स्पेशल प्राइवेट सॉलिसिटर (Demand for special private solicitor) की मांग की है.

4. धर्मांतरण कानून पर संतों का सरकार को समर्थन, बोले- बस कागजों पर ही न रह जाए नियम

उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून पर सरकार को हरिद्वार के संतों का समर्थन मिल रहा है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि धर्मांतरण पर सख्त कानून लाए जाने से श्रद्धा और निधि गुप्ता जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगी.

5. अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों में गड़बड़ी, विभाग ने मांगे पारदर्शी अपॉइंटमेंट के लिए सुझाव

अशासकीय विद्यालयों से पारदर्शी नियुक्तियों को लेकर सुझाव(Suggestions regarding transparent appointments) मांगे गये हैं. विद्यालयों में नियुक्तियों में हो रही गड़बड़ी और धांधली की शिकायतों के बाद ये सुझाव(Irregularities in appointments in private schools) मांगे गये हैं.

6. छावला गैंगरेप: पुनर्विचार याचिका मामले का कांग्रेस ने किया स्वागत, अंकिता के लिए भी मांगा न्याय

दिल्ली छावला गैंगरेप केस(chhanwla gangrape case) मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल(Reconsideration petition in Chhanwla gangrape case) करने के मामले का कांग्रेस ने स्वागत किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा(Congress State President Karan Mahara) ने अंकिता हत्याकांड(ankita murder case) मामले में भी तत्तपरता दिखाने की बात कही है.

7. सुनील हत्याकांड: बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए 10 महीनों से भटक रहा पिता, पुलिस जांच पर खड़े किए सवाल

मसूरी में रेस्टोरेंट के बाहर युवक की मौत की गुत्थी अबतक पुलिस सुलझा नहीं सकी है. मृतक के पिता का आरोप है कि बीते 10 महीने से पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है. बीते 5 महीने से केस एसटीएफ को ट्रांसफर हुआ है, इसके बावजूद न तो हत्या से रहस्य उठा है और न ही किसी आरोपी पर कोई प्रभावी कार्रवाई हुई है. हालांकि, अब इस केस में पीड़ित पक्ष की मांग पर कुछ लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट जरूर आगामी 12 दिसंबर को होने की बात की जा रही है.

8. हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल, दायित्वों की सूची भी तैयार

हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी मोर्चों के कार्यकारिणी गठित करने की बात कही है. उनका कहना है कि इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है. जिसे केंद्र को भेजा गया है.

9. सफाई कर्मचारियों ने निकाली शव यात्रा, सीएम की घोषणा का पालन नहीं होने से नाराज

हल्द्वानी में सफाई कर्मचारी सरकार और नगर आयुक्त से खफा हैं. यही वजह है कि अब सफाई कर्मचारी अलग ही अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी पुतले के रूप में नगर आयुक्त की शव यात्रा निकाली. उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका साफ कहना है कि उन्हें जो मानदेय देने की बात कही गई थी, उस पर अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया गया है.

10. नशे में धुत पशुपालन विभाग के डॉक्टर का वीडियो वायरल, चमोली के देवाल का मामला

चमोली के देवाल पशुपालन विभाग में तैनात डॉक्टर सावन पंवार का नशे में धुत वीडियो वायरल हो रहा है. डॉक्टर सावन दो-तीन सालों से पशुपालन विभाग से नदारद चल रहे हैं, लेकिन आज तक विभाग ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.