ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

करन माहरा ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सीएम धामी को लिखा पत्र, बोले- चुप नहीं बैठ सकते. रंगशाला की जगह युद्धस्थल बनी नैनीताल नगर पालिका, ईओ ने फाड़े पोस्टर तो भड़के रंगकर्मी. हल्द्वानी में करवा चौथ के दिन महिला पार्षद से छेड़छाड़, मनचलों पर मुकदमा दर्ज. उधमसिंह नगर के कुंडा में यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी सफाई. हरिद्वार में मामूली कहासुनी के बाद युवक को घर जाकर पीटा, मुकदमा दर्ज. आगे पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में.

1-करन माहरा ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सीएम धामी को लिखा पत्र, बोले- चुप नहीं बैठ सकते

उत्तराखंड में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चिंता जताई है. करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी को एक पत्र लिखकर कांग्रेस की चिंता से अवगत कराया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते वो राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं को देखकर चुप नहीं बैठ सकते हैं.

2-रंगशाला की जगह युद्धस्थल बनी नैनीताल नगर पालिका, ईओ ने फाड़े पोस्टर तो भड़के रंगकर्मी

ओपन थिएटर में लगे बैनर पोस्टर को फाड़ने से नाराज (Nainital poster controversy) रंग कर्मियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. पोस्टर विवाद के चलते नगर पालिका (Nainital Municipality) अखाड़े में तब्दील हो गया और जमकर बबाल मच गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि बीच बचाव में पालिका के अध्यक्ष सहित कर्मचारियों को उतरना पड़ा. मगर बात फिर भी नहीं बनी और हाथापाई की नौबत आ गयी.

3-हल्द्वानी में करवा चौथ के दिन महिला पार्षद से छेड़छाड़, मनचलों पर मुकदमा दर्ज

करवा चौथ के दिन पति के साथ बाजार गई महिला पार्षद से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. पूरे मामले में महिला पार्षद की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला पार्षद के साथ हुई छेड़छाड़ से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

4-उधमसिंह नगर के कुंडा में यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने दी सफाई

उधमसिंह नगर के कुंडा में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्थानीय पुलिस को बिना बताए दबिश (Uttar Pradesh Police Action) पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस मामले को लेकर उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law and Order v Murugation) ने सीआरपीसी का हवाला देते हुए सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि सीआरपीसी के अनुसार राज्य पुलिस भारत में किसी भी जगह आरोपी को पकड़ने के लिए बिना किसी वारंट के दबिश दे सकती है. क्योंकि विशेष परिस्थितियों में स्थानीय पुलिस को बिना सूचना के यह कार्रवाई होती है.

5-हरिद्वार में मामूली कहासुनी के बाद युवक को घर जाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में मां के साथ बाजार जा रहे युवक की मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोप है कि उन युवकों ने युवक के घर पहुंच कर उसके साथ जमकर मारपीट (Haridwar youth assaulted) की. इस दौरान युवक के सिर में काफी चोटें आई हैं. पीड़ित की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में छह से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

6- अंकिता हत्याकांड: SIT दाखिल करेगी करीब 500 पन्नों की चार्जशीट, 4 FSL रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी की जांच अंतिम मोड़ पर पहुंच चुकी हैं. एसआईटी जल्द ही करीब 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश करने वाली है. वहीं, एसआईटी को 4 एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) रिपोर्ट मिल चुकी हैं, जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है.

7- देवी देवताओं पर टिप्पणी कर क्या अपना नुकसान करवा बैठे बंशीधर? जानिए कब-कब बिगड़े भगत के बोल

उत्तराखंड के सबसे बुजुर्ग और अनुभवी विधायकों में से एक बंशीधर भगत इन दिनों सुर्खियों में हैं. सवाल ये है कि आखिर बंशीधर भगत साल में इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं? क्या यह सब वो जानबूझकर कर रहे हैं या फिर उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. जिससे पार्टी की किरकिरी भी हुई है. पहले भगत बयान देते फिर माफी भी मांग लेते हैं.

8- कुंडा हत्याकांड: गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

काशीपुर के कुंडा कांड में पुलिस की गोली से मारी गई गुरप्रीत का आज अंतिम संस्कार किया गया. गुरप्रीत अपने पीछे 5 साल की बेटी और चार माह का मासूम बेटा छोड़ कर गई है. इस घटना के बाद भरतपुर गांव में हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, आज करवाचौथ के पर्व पर गुरताज ने अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी.

9- CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, आरओ का पिया पानी, यात्रियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ यात्रियों से बात भी की और देहरादून आईएसबीटी पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को फीडबैक भी लिया.

10- उधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह

उधम सिंह नगर जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां आये दिन अवैध खनन, जमीनी विवाद और प्रॉपर्टी के कारण खूनी खेल खेला जा रहा है. आंकड़ों पर नजर डाले तो उधम सिंह नगर जिले में 9 महीने में 37 हत्याएं हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.