ETV Bharat / state

देवी देवताओं पर टिप्पणी कर क्या अपना नुकसान करवा बैठे बंशीधर? जानिए कब-कब बिगड़े भगत के बोल

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 9:35 PM IST

'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ..' के आपत्तिजनक बयान पर भले ही बंशीधर भगत माफी मांग चुके हों, लेकिन उनका विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है. उनके कई बयान तो ऐसे रहे हैं, जिनसे पार्टी की जमकर किरकिरी हुई. जानिए क्यों बंशीधर भगत इस तरह का बयान देते हैं और अब तक क्या-क्या विवादित बयान दिए...

Bansidhar Bhagat Controversial Statement
बंशीधर भगत के विवादित बयान

देहरादूनः उत्तराखंड के सबसे बुजुर्ग और अनुभवी विधायकों में से एक बंशीधर भगत इन दिनों सुर्खियों में हैं. सवाल ये है कि आखिर बंशीधर भगत साल में इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं? क्या यह सब वो जानबूझकर कर रहे हैं या फिर उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. जिससे पार्टी की किरकिरी भी हुई है. पहले भगत बयान देते फिर माफी भी मांग लेते हैं.

बीते दिनों हिंदू देवी देवताओं के ऊपर दिए बयानों के बाद भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो, लेकिन लगता नहीं है कि आगे वो अपनी इस आदत को सुधार पाएंगे. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि बंशीधर भगत का इतिहास कुछ ऐसा ही रहा है. पहले भी वो इस तरह के विवादित बयान (Bansidhar Bhagat Controversial Statement) देकर चर्चाओं में आ चुके हैं.

इतना ही नहीं पहले दिए बयानों की वजह से एक बार उनको कैबिनेट मंत्री पद जो मिलने वाला था, वो भी नहीं मिल पाया था. एक बार फिर से यह चर्चाएं जोरों पर है कि आने वाले दिनों में धामी कैबिनेट में जिन तीन से चार मंत्रियों को जगह दी जा रही थी, उनमें एक बंशीधर भगत का भी नाम था, लेकिन पार्टी आलाकमान और बीजेपी की किरकिरी होती देख, सूबे के बीजेपी के नेता भी अब बंशीधर भगत पर विचार कर रहे हैं.

अभी अभी मांगी है माफीः कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत (Kaladhungi MLA Bansidhar Bhagat) ने 3 दिन पहले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिस तरह की टिप्पणी हिंदू देवी देवताओं को लेकर की, उसके बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई. कांग्रेस से लेकर संत समाज में बंशीधर भगत की मुखालफत की तो बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि आखिरकार ऐसे विधायक को बीजेपी ने भला कैसे पार्टी में रखा है.

कांग्रेस ने जहां इस पूरे मामले पर हल्ला बोला तो वहीं संत समाज के एक तबके ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये भी आग्रह किया कि बंशीधर भगत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वो बात अलग है कि बंशीधर भगत ने इस पूरे मामले को लेकर 2 दिन बाद माफी भी मांग ली.
ये भी पढ़ेंः बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए ठहाके

इंदिरा हृदयेश पर कर चुके अभद्र टिप्पणीः इससे पहले भी भगत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं इंदिरा हृदयेश के लिए ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी. उस वक्त एक कार्यक्रम के दौरान जब बंशीधर भगत पार्टी के अध्यक्ष हुआ करते थे, तब उन्होंने इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर संबोधित कर दिया था.

उन्होंने कहा था कि अब भला तुम्हारे पास कौन आएगा? इस बात पर भी उस वक्त भीड़ में खूब ठहाके लगाए, लेकिन बाद में बीजेपी की महिला नेताओं ने ही अपने अध्यक्ष का विरोध किया था. इतना ही नहीं कुछ समय बाद उनको अध्यक्ष पद भी छोड़ना पड़ा था.

ऑडियो में महिला से आपत्तिजनक बातें बनी चर्चा का विषयः राज्य में नई सरकार गठित होने को थी और अचानक से बंशीधर भगत का एक ऑडियो सार्वजनिक हो गया. इस ऑडियो में बंशीधर भगत एक महिला से अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहे थे. हालांकि, ईटीवी भारत उस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन राज्य में यह चर्चाएं जोरों पर थी.

ऑडियो किसी और का नहीं बल्कि, बंशीधर भगत का ही है. बाद में बंशीधर भगत ने भी इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा था. यह मामला इतना तूल पकड़ा कि सरकार गठन के बाद बंशीधर भगत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा रहा था, लेकिन एकाएक उनके कैबिनेट मंत्री के पद पर रोक लगा दी गई. बाद में कई दिनों तक यह मामला चलने के बाद फिर शांत हो गया.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कथित ऑडियो वायरल, कार्यकर्ता पर कस रहे तंज

हम कितने भी सीएम बदले इससे जनता को क्या लेना देनाः त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब राज्य में बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही थी. विपक्ष और जनता यह सवाल कर रही थी कि आखिरकार बीजेपी बीच-बीच क्यों मुख्यमंत्री बदल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते बंशीधर भगत से भी मीडिया ने बातचीत की और मुख्यमंत्री बदले जाने पर जब सवाल किया गया. तब उन्होंने जवाब दिया वो न केवल सुर्खियों में रहा, बल्कि जनता में भी उनकी खूब आलोचना हुई.

उन्होंने अपने जवाब में कहा था कि हमारी सरकार है, हम चाहे एक मुख्यमंत्री बदले या 10 मुख्यमंत्री बदले. इससे जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता. यह हमारी पार्टी का मामला है और जनता को विकास चाहिए. उस वक्त उनके इस बयान पर विपक्ष ने खूब निशाना साधते हुए उन पर हमला किया था. विपक्ष ने कहा था कि राज्य में बीजेपी आम जनता का पैसा बर्बाद कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद कई तरह के और बदलाव होते हैं. जिस पर लाखों करोड़ों रुपए जनता के खर्च होते हैं.
ये भी पढ़ेंः 'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ', BJP के 'दशरथ' बंशीधर भगत के विवादित बोल

किसानों के विरोध का शिकार हुए बयान के बादः ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया, जब देश में बड़ा किसान आंदोलन चल रहा था. बंशीधर भगत जिस क्षेत्र से आते हैं, उस क्षेत्र से लगता हुआ किसान बाहुल्य क्षेत्र है. उत्तर प्रदेश से लगा हुआ क्षेत्र होने की वजह से किसानों की अच्छी खासी संख्या है. ऐसे में किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों से अभद्र भाषा में बात की थी, जिसके बाद विरोध इतना हुआ कि किसानों ने उनका काफिला रोककर उनका घेराव भी कर लिया था.

बाद में यह मामला किसी तरह से शांत करवाया गया. अपनी भाषा पर नियंत्रण न रखने का बंशीधर भगत का एक बड़ा रिकॉर्ड रहा है. जिस वक्त अध्यक्ष बनने के बाद उनको रामनगर आना हुआ और रामनगर में जनसभाओं को वह संबोधित कर रहे थे, उस वक्त एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि यहां पर जो लोग मेरे स्वागत में पहुंचे हैं, वो कम दिखाई दे रहे हैं और नरमुंड ही नरमुंड दिखाई दे रहे हैं. इस तरह के बयानों को लेकर हमेशा से बंशीधर भगत चर्चाओं में रहे हैं.

क्यों देते हैं इस तरह के बयान भगवान जानते हैं या बंशीधरः सूत्र बता रहे हैं कि बीते दिनों हिंदू देवी देवताओं के बयान को लेकर पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. बताया तो यह भी जा रहा है कि इस पूरे बयान के बाद बीजेपी ने उस लिस्ट से उनका नाम हटा दिया. जिस लिस्ट में उनको आने वाले समय में मंत्री पद दिया जाना था. पार्टी में अपना अलग रसूख और बीजेपी से बड़े नेताओं से ताल्लुक रखने वाले बंशीधर भगत बेहद अनुभवी नेता हैं. ऐसे में वो बार-बार इस तरह की गलतियां क्यों कर रहे हैं?
ये भी पढ़ेंः 'नाम में भगत लेकिन काम चांडाल जैसा'... बंशीधर भगत के बयान पर बिफरे संत

Last Updated : Oct 13, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.