ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 9:00 AM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव: गहन मंथन के बाद भाजपा के 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी. टिहरी यूनियन बैंक घोटाला: 4 करोड़ का गबन करने वाले कैशियर डोभाल का ऑडियो वायरल. हरिद्वार में दुर्गा वाहिनी की संयोजक से छेड़छाड़, बचाने आए संत का गला दबाया. उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश, रहिए सतर्क. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

1-हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव: गहन मंथन के बाद भाजपा के 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. साथ ही भाजपा प्रत्याशियों की प्रत्याशियों को लेकर कवायद पूरी हो गई है. भाजपा ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state incharge Dushyant Gautam) की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State BJP President Mahendra Bhatt) और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की. हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा अब तक अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है.

2-टिहरी यूनियन बैंक घोटाला: 4 करोड़ का गबन करने वाले कैशियर डोभाल का ऑडियो वायरल, सुनिए क्या कहा

यूनियन बैंक में 4 करोड़ का गबन करने के मामले में एक फोन ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में यूनियन बैंक का कैशियर सोमेश डोभाल खाताधारक विनोद को इस गबन के बारे में प्लानिंग बना रहा है. डोभाल विनोद को समझा रहा है. डोभाल समझा रहा है कि इस गबन में बैंक मैनेजर का नाम भी लेना. फोन पर हुई बातचीत को खाताधारक विनोद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. खाताधारक विनोद ने खुद कैशियर के साथ हुई बातचीत का ऑडियो ईटीवी भारत संवाददाता अरविंद नौटियाल को उपलब्ध कराया.

3-हरिद्वार में दुर्गा वाहिनी की संयोजक से छेड़छाड़, बचाने आए संत का गला दबाया, मुकदमा दर्ज

विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad Program) के कार्यक्रम में सोमवार देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ युवक कार्यक्रम के दौरान दुर्गा वाहिनी की संयोजिका (Haridwar Durga Vahini Coordinator) के कमरे में घुस गए. आरोप है कि युवकों ने दुर्गा वाहिनी की संयोजिका से छेड़छाड़ (molestation case) की. आश्रम संचालक संत के विरोध करने पर जान से मारने के नीयत से उनका गला दबाने का भी प्रयास किया गया. संत के शोर मचाने पर लोगों ने दो लोगों को दबोच लिया. लेकिन कुछ देर बाद ही लड़कों के साथी आश्रम पहुंचे और उनको छुड़ा कर ले गये. पुलिस ने संत की तहरीर पर दो नामजद समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

4-उत्तराखंड में आज भी होगी बारिश, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश (Uttarakhand rain) से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने (Uttarakhand Meteorological Department) आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

5- जल्द शासन के पास होगी उत्तराखंड सहकारिता बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन!

उत्तराखंड सहकारी बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपने की तैयारी की जा रही है. देहरादून और पिथौरागढ़ जिले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उधमसिंह नगर जिले की जांच रिपोर्ट भी जल्द सरकार को मिलने वाली है. इसके बाद सरकार की ओर से दोषियों के खिलाफ एक्शन देखने को मिल सकता है.

6- उत्तराखंड में हुआ 7,500 करोड़ का निवेश, CM ने दिया 'रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म' का मंत्र

उत्तराखंड में बंपर निवेश हुआ है. देहरादून में आयोजित निवेशक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग, आध्यात्म और आयुष की भूमि है. वहीं ये अब उद्योग की भूमि भी बन रही है. देशभर से लोग यहां आना चाहते हैं. जनवरी 2020 से लेकर अबतक प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश आया और ये एक बड़ी उपलब्धि है.

7- व्यापम घोटाले में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई वन दारोगा परीक्षा, रडार पर संतोष बडोनी सहित 5 अधिकारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी समेत पांच अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच हो सकती है. आयोग ने व्यापम घोटाले में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को वन दारोगा ऑनलाइन परीक्षा कराने का जिम्मा दिया था.

8- सुस्त स्मार्ट सिटी कार्यों पर नाराज हुए BJP MLA खजान दास, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना

देहरादून स्मार्ट सिटी के काम से नाराज भाजपा विधायक खजान दास ने धरना देने की चेतावनी दी है. खजान दास ने 25 सितंबर से अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की बात कही है. वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने सरकार से कुछ और समय मांगा है, क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पैचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है.

9- पूर्व IAS रामविलास की पत्नी कुसुम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी विजिलेंस, भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव के खिलाफ विजिलेंस चार्जशीट दाखिल करेगी. इसके अलावा विजिलेंस की पकड़ से फरार चल रही आरोपी कुसुम यादव को भगोड़ा घोषित किया जा सकता है. कुसुम शुरू से ही जांच में सहयोग करने विजिलेंस के समक्ष नहीं पहुंच रही हैं.

10- रुड़की: शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक महिला की मौत

रुड़की के शंकरपुरी में 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. बता दें कि शंकरपुरी गांव में एक महीने से ज्यादा वक्त से भी बुखार का प्रकोप बना हुआ है. तीन दिन पहले 100 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था. जिसमें 50 लोगों की रिपोर्ट आई है. इन लोगों में 35 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.