ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 7:02 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया गुरुमंत्र. देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउट. भाजपा सरकार में बोर्ड और बातों तक सिमटा संस्कृत का विकास, नौकरशाहों ने भी किया परहेज. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग सामूहिक भावना से देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

2- IMA POP: देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउट

कल देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिलेंगे. कल होने वाली पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.

3- Sonia Gandhi B’day: करन माहरा ने हर की पैड़ी पर की पूजा-अर्चना, कार्यकर्ताओं ने काटा केक

देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता एआईसीसी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन (Sonia Gandhi birthday) मना रहे हैं. उत्तराखंड में धूमधाम से सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दून अस्पताल में फल वितरण (Fruit distribution in Doon Hospital) किया. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने भी हर की पैड़ी पर पूजा अर्चना की.

4- एक्सपर्ट से जानें मदन कौशिक और आदेश चौहान के नए पदों के मायने, BJP बोली- नित नूतन, चिर पुरातन

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान उत्तराखंड कैबिनेट में स्थान पाने के सपने देख रहे थे. लेकिन ये सपना टूट गया लगता है. बीजेपी ने मदन कौशिक को राष्ट्रीय कार्यसमिति में भेजा है तो आदेश चौहान को मुख्य सचेतक बना दिया है.

5- भाजपा सरकार में बोर्ड और बातों तक सिमटा संस्कृत का विकास, नौकरशाहों ने भी किया परहेज

उत्तराखंड में संस्कृत(Sanskrit in Uttarakhand) के विकास के लिए संस्कृत अकादमी (Uttarakhand Sanskrit Academy) गठित की गई थी. जिसकी कार्यकारिणी की 1 साल से बैठक (No meeting of Uttarakhand Sanskrit Academy ) तक नहीं हुई है. भाजपा सरकार में संस्कृत का विकास बोर्ड (Development of Sanskrit in BJP government) और बातों तक सीमित दिखता है. नौकरशाही भी द्वितीय भाषा से परहेज कर रहे हैं. खुद राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की नेम प्लेट से संस्कृत शब्दों को हटा दिया गया है.

6- उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना और डेंगू के मामले, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए (Dengue cases in Dehradun) हैं. वहीं देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

7- भगवानपुर में दिन दहाड़े लूट की वारदात, कंपनी के कर्मचारियों को चाकू मार लूटी रकम

भगवानपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों के एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर लाखों की रकम लूट ली और मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

8- नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयार, नैनीताल आने से पहले पाबंदियों के बारे में जान लें

यदि आप नए साल और क्रिसमस को लेकर किसी हिल स्टेशन (Uttarakhand Hill Station) में जाने की खास प्लानिंग कर रहे हैं तो सरोवर नगरी नैनीताल से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. न्यू ईयर की पार्टी में कोई खलल ना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. नए वर्ष के लिए नैनीताल जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं.

9- काशीपुर और खटीमा पहुंचे भाजपा प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट, गिनाई सरकार और सगंठन की उपब्धियां

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट (BJP state spokesperson Virendra Singh Bisht) आज काशीपुर और खटीमा (Virendra Singh Bisht reached Kashipur and Khatima) पहुंचे. यहां उन्होंने धामी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात(Virendra Singh Bisht met the workers) भी की.

10- काशीपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के पास से मिला 10 किलो से ज्यादा गांजा

काशीपुर पुलिस ने कुंड़ा थाने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका. जिसके पास से एक कट्टे में 10 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

Last Updated :Dec 9, 2022, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.