ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:01 PM IST

पिथौरागढ़ को 136 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं. देहरादून जू से गायब हुआ किंग कोबरा, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दिए जांच के आदेश. ऋषिकेश में महसूस हुए भूकंप के झटके. उत्तराखंड की महिलाओं को मिला गौरा शक्ति का सुरक्षा चक्र, सीएम धामी ने एप किया लॉन्च. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- पिथौरागढ़ को 136 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी-2022 का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने 136 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. वहीं, इससे पहले सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का निर्देश अधिकारियों को दिया.

2- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क

खानपुर विधायक उमेश शर्मा के एक बार फिर से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर जमकर निशाना साधा है. जिसको लेकर प्रणव चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

3- देहरादून जू से 'गायब' हुआ किंग कोबरा! गया कहां? जांच के आदेश

देहरादून चिड़ियाघर से कोबरा सांप के गायब होने से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग पहले से ही राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन गायब होने और कॉर्बेट नेशनल पार्क से बिना केंद्र की इजाजत के हाथियों को गुजरात भेजने को लेकर विवादों में हैं. वहीं, देहरादून जू से कोबरा सांप गायब होने को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच के आदेश दिए हैं.

4- उत्तराखंड में फिर डोली धरती, ऋषिकेश में महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र ऋषिकेश के पास बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है.

5- उत्तराखंड की महिलाओं को मिला गौरा शक्ति का सुरक्षा चक्र, सीएम धामी ने एप किया लॉन्च

गौरा शक्ति एप शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च कर दिया है. कामकाजी महिलाएं इस एप से हमेशा पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहेंगी. हर 15 दिन के भीतर कोतवाली की महिला सब इंस्पेक्टर कामकाजी महिला को फोन कर उनका हालचाल भी जानेगी. वहीं महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बैठक में सीएम धामी ने त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए.

6- पौड़ी: राजस्थान के सिरोही सड़क हादसे में एयरफोर्स जवान का पूरा परिवार खत्म

राजस्थान में हुए एक सड़क हादसे(Road accident in Rajasthan Sirohi) में थलीसैंण रणगांव निवासी गुलाब सिंह सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत(Rangaon resident Gulab Singh died) हो गई. गुलाब सिंह वायुसेना का जवान (Gulab Singh was an air force soldier) था. गांव के बेटे की दर्दनाक मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.

7- IIT के वैज्ञानिकों ने गौला नदी के आसपास 10 जगहों को बताया संवेदनशील, पढ़ें पूरी खबर

गौला नदी के पास 10 जगहों को बताया संवेदनशील (10 sensitive places near the Gaula river) बताया गया है. भविष्य में इन जगहों पर आपदा जैसे हालात बन सकते हैं. जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग को डीपीआ र(Instructions to prepare DPR) तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं.

8- सचिन ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार, SSP ने किया इनाम का ऐलान

रुड़की के राजविहार के पास गन्ने के खेत में हुई हत्या मामले (murder case in sugarcane field) का पुलिस ने खुलासा (Unearthed murder case in sugarcane field) कर दिया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार (4 arrested in Rajvihar murder case) किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया गया है.

9- गिनी में फंसे हल्द्वानी के सौरभ की रिहाई के लिए परिजनों ने दिया धरना

अफ्रीकी देश गिनी में फंसे हल्द्वानी निवासी सौरभ की सकुशल रिहाई (Saurabh demand for safe release) के लिए परिजन लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. आज सौरभ के परिजनों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन (protest at Buddha Park in Haldwani) किया.

10- केदारघाटी हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद यूकाडा ने लिया सबक, बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम बनाने पर जोर

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना के बाद यूकाडा ने सबक लिया है. यूकाडा ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम बनाने की बात कही है. नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए भी यूकाडा ने जरुरी दिशा निर्देश जारी किये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.