ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:03 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड मूल की महिलाओं को UKPSC में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण नहीं. सरखेत में चार दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव बरामद. आपदा प्रभावित थार्ती गांव पहुंचे टिहरी डीएम. उत्तराखंड में लंपी स्किन डिजीज रोग ने पसारे पैर. दरीनाथ में पहाड़ी से गिरा युवक. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

1. उत्तराखंड मूल की महिलाओं को UKPSC में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण नहीं, शासनादेश पर HC की रोक

उत्तराखंड मूल की महिलाओं को उत्तराखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने Uttarakhand Public Service Commission की परीक्षा में महिलाओं को मिले 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सरकार से भी जवाब मांगा है. बता दें कि, जनरल कोटे से सरकार 30 प्रतिशत आरक्षण उत्तराखंड की महिलाओं को दे रही थी, जिसपर रोक लगा दी गई है.

2. सरखेत में चार दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव बरामद, दो अभी भी लापताॉ

रखेत क्षेत्र में आई आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन और शव बरामद हुए हैं. वही, मौके पर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा पीड़ितों को ढांढस बंधाया.

3. आपदा प्रभावित थार्ती गांव पहुंचे टिहरी डीएम, स्थलीय निरीक्षण कर लिया नुकसान का जायजा

टिहरी के थार्ती में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने की सूचना मिलते ही डीएम सौरभ गहरवार मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने और उनके लिए समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

4. उत्तराखंड में लंपी स्किन डिजीज रोग ने पसारे पैर, सरकार ने पशुओं के परिवहन पर रोक लगाई

उत्तराखंड में लंपी स्किन डिजीज को लेकर पशुपालन विभाग की तरफ से एहतियातन कुछ नए फैसले लिए गए हैं. इसके तहत अब राज्य में पशुओं के परिवहन पर रोक लगाई गई है. उधर डोईवाला चिकित्सालय में बीमारी से संबंधित दवाईयों की डिमांड अचानक से बढ़ गई है. रोजाना आधा दर्जन पशुपालक दवाई लेने पशु चिकित्सालय पहुंच रहे हैं.

5. बदरीनाथ में पहाड़ी से गिरा युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

बदरीनाथ में एक युवक पहाड़ी से फिसलकर गंंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जिससे उसकी जान बच पाई.

6. स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जब लोग तोड़ रहे थे दम, तब हाकम की मां को मिला था स्पेशल चॉपर

UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के हाथों पर हथकड़ियां कस चुकी है. इससे पहले हाकम सिंह का इतना रसूख और पहुंच थी कि एक फोन पर प्रशासन भी नतमस्तक हो जाता था. ऐसा हम नहीं वायरल हो रहे पत्र से खुलासा हो रहा है. हाकम की सरकार में इतनी पकड़ थी कि मां के इलाज के लिए प्रशासन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाता था. जबकि, आज भी गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से दम तोड़ रही हैं.

7. कॉर्बेट में जल्द जिप्सी चलाती दिखेंगी महिलाएं, पार्क प्रशासन ने दो कंपनियों से की बात

जल्द ही आपको कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में महिला चालक जिप्सी चलाती नजर आएंगी. तत्कालीन सीएम तीरथ सिंह रावत की घोषणा के बाद से ही महिलाएं कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चलाने का इंतजार कर रही हैं. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने 2 कंपनियों से बात की है. जिससे इन महिला चालकों को जिप्सी के लिए ऋण मिलने की उम्मीद जगी है.

8. पौड़ी के रछूली गांव में नाबालिग ने की आत्महत्या, सदमे में परिवार

पौड़ी में नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. नाबालिग की आत्महत्या के बाद परिजन सदमे में हैं. नाबालिग के परिजनों ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी. जिसके बाद शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

9. गुरुड़ाबांज में शिल्प उन्नयन संस्थान के निर्माण को लेकर कांग्रेस उग्र, हरीश रावत ने दिया धरना

मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत उतर आये हैं. आज हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले को लेकर धरना दिया. हरीश रावत ने कहा भाजपा ने सरकार आने के बाद इस संस्थान का निर्माण कार्य आधे में ही रोका है, जो शिल्पी समाज का अपमान है.

10. हरिद्वार सांसद निशंक ने किया पुस्तक का विमोचन, गुजरात मॉडल को बताया आइडल

हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार में मोदी @20 पुस्तक का विमोचन किया. यह पीएम मोदी के 20 साल के कार्यकाल पर लिखी गई बुक है. निशंक ने कहा कि आज देश में जिस तरह से उमंग का माहौल है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के शासनकाल के कारण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.