ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:00 PM IST

अब इन दो भर्ती घोटालों की भी जांच करेगी उत्तराखंड एसटीएफ, DGP ने दिए निर्देश. फिर से खुलेंगी कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें, खरीद मामले की दोबारा होगी जांच. खेल दिवस पर होगा मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना का शुभारंभ. रामनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विपक्ष पर साधा निशाना. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- अब इन दो भर्ती घोटालों की भी जांच करेगी उत्तराखंड एसटीएफ, DGP ने दिए निर्देश
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ताबतोड़ कार्रवाई की वजह से टीम ने अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसकी वजह से डीजीपी अशोक कुमार ने पूर्व में आयोजित सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी एसटीएफ को सौंपी है.

2- फिर से खुलेंगी कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें, खरीद मामले की दोबारा होगी जांच, हरक को घेरने की तैयारी तो नहीं
धामी सरकार एक बार फिर से कर्मकार कल्याण बोर्ड की फाइलें खोलने जा रही है. इस बार बोर्ड में खरीद के मामले की दोबारा जांच की जाएगी. मामले में राज्य सरकार 2017 से 2022 तक की सभी खरीद की ऑडिट कराने की तैयारी कर रही है. इस दौरान ये विभाग हरक सिंह रावत के पास था.

3- बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर
UKSSSC Paper Leak प्रकरण के आरोपी हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब हाकम सिंह की राजनीतिज्ञों और अधिकारियों के साथ फोटो वायरल हो रही हैं. हाकम सिंह की शुरुआत बावर्ची और ड्राइवर की नौकरी से शुरू हुई और धीरे धीरे अधिकारी, भाजपा नेताओं के जरिए जिला पंचायत सदस्य तक पहुंची. हाकम सिंह की वायरल फोटोज अब भाजपा के लिए टेंशन बन गई हैं.

4- खेल दिवस पर होगा मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना का शुभारंभ, 4 हजार बच्चों को दी जाएगी छात्रृवति
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उत्तराखंड में खेल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयमान योजना का शुभारंभ किया जाएगा. योजना के तहत 4 हजार बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.

5- रामनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विपक्ष पर साधा निशाना, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
रामनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधा है. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को महंगाई पर घेरने के लिए लाख कोशिशें की गई, मगर देश की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए सभी को जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी भाजपा फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है.

6- पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स हैं भर्ती
पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिन भुवन चंद्र खंडूड़ी को कार्डियक की समस्या बताई जा रही थी. इसलिए तबीयत खराब होने के कारण उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था.

7- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राज्य के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश
आज स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने मसूरी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं, अपर स्वास्थ सचिव अरुणेन्द्र चौहान भी बागेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के निर्देश दिये.

8- मसूरी पहुंची 30 सदस्यीय पार्लियामेंट्री कमेटी की टीम, बांसागाड़ गांव का किया निरीक्षण
पार्लियामेंट्री कमेटी मसूरी के स्मार्ट विलेज क्यारकुली भट्टा गांव पहुंची. यहां कैबिनेट मंत्री के साथ ही स्थानीय लोगों ने कमेटी के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पार्लियामेंट्री कमेटी की टीम बांसागांड गांव में निरीक्षण करने पहुंची.

9- यूपी से उत्तराखंड में हो रही स्मैक की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार
यूपी से बड़ी मात्रा में उत्तराखंड में नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. ऐसे ही दो नए मामले सामने आये हैं. पहला मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां पुलिस ने 35 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी है. वहीं, दूसरी मामला हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां भी पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

10- केदारनाथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जय कन्हैला लाल की जयकारों से गूंजी केदारपुरी
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. केदारनाथ में भी भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई. जिसमें केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित, श्रद्धालु और साधु संत शामिल हुए. इस दौरान केदार नगरी भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गुंजायमान रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.