ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:01 PM IST

उत्तराखंड सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिल्ली में बैठक हुई. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में विकास मॉडल के रूप में उभरेगा चंपावत. गैरसैंण में हरीश रावत की तालाबंदी, बीजेपी बोली- 'कांग्रेस पर दें ध्यान. उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति ने देहरादून और ऋषिकुल कैंपस हरिद्वार के निदेशकों को हटाया. रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान पर बह रही अलकनंदा. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- Uniform Civil Code: दिल्ली में हुई समिति की दूसरी बैठक, बिल को लेकर साढ़े 3 घंटे हुई चर्चा

उत्तराखंड सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है. कमेटी की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

2- उत्तराखंड में विकास मॉडल के रूप में उभरेगा चंपावत, 100 स्कूलों का होगा मेकओवर

चंपावत में सीएम पुष्कर सिंह धामी मां पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंपावत को उत्तराखंड के विकास के मॉडल के रूप में उभरना चाहिए.

3- गैरसैंण में हरीश रावत की तालाबंदी, बीजेपी बोली- 'कांग्रेस पर दें ध्यान, जनता अपना हित समझती है'

उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर ग्रीष्मकालीन राजधानी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गैरसैंण में उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी कर अपना विरोध जताया. हरीश रावत के इस विरोध पर बीजेपी नेताओं ने भी तंज कसा है.

4- खाकी हुई फिर शर्मसार.. चौकी के समीप लोग छलकाते रहे जाम, पुलिसकर्मी बने मूकदर्शक

हरिद्वार में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरिद्वार कोतवाली के बाहर पुलिस पिकेट के पास सड़क किनारे एक बेंच पर बैठे दो लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. जिसके बाद से हरिद्वार कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में एसपी सिटी ने वीडियो के जांच की बात कही है.

5- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि: कुलपति ने देहरादून और ऋषिकुल कैंपस हरिद्वार के निदेशकों को हटाया

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी ने गुरुवार को देहरादून और हरिद्वार के ऋषिकुल कैंपस के निदेशकों को हटा दिया. उनकी जगह दो अन्य प्रोफेसर को निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.

6- उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें, ये हैं तैयारियां

भगवान शिव के सबसे प्रिय मास सावन की आज से शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही कांवड़ मेले का भी आगाज हो गया है. इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि मां गंगा से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की है. कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को मीट की दुकानें नहीं दिखेंगी.

7- रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान पर बह रही अलकनंदा, मूर्तियां-घाट सब डूबे

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान पर बह रही है. इसके अलावा शिव मूर्ति समेत सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है. वहीं, नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है.

8- नैनीताल HC में डीएलएड (एनआईओएस) अभ्यर्थियों के मामले की सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा निर्णय

अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर राज्य सरकार के 10 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी थी. इस याचिका में कहा गया कि उन्होंने 2019 में एनआईओएस के दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त किया है. ऐसे में उन्हें राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया की काउंसिलिंग में शामिल किया जाए.

9- President Election 2022: स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई चुनाव सामग्री

चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव की निर्वाचन सामग्री बुधवार को विधानसभा सचिवालय के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित कर दी गई. इसमें चुनाव से संबंधित मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद सामग्री शामिल हैं. उत्तराखंड के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की.

10- हम नहीं सुधरेंगे! फिर से अधूरी जानकारी के साथ बैठक में पहुंचे अधिकारी, DM ने लगाई फटकार

पौड़ी जिले में तमाम विभागों के अधिकारियों पर जिलाधिकारी के आदेश का शायद कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं. जिलाधिकारी के तमाम आदेशों और नाराजगी के बाद भी अधिकारी आधी-अधूरी जानकारी के साथ ही बैठक में पहुंच रहे हैं. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.