ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:03 PM IST

सरकारी भवन होने के बाद भी किराए के घर में शिफ्ट हुआ चिकित्सा चयन बोर्ड. उत्तरकाशी में आया भूकंप. मुस्लिम परिवार ने BJP का किया समर्थन तो दबंग पड़ोसियों ने पीटा. देहरादून में मिले सिर्फ नए दो कोरोना संक्रमित. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में महंगी हुई पढ़ाई. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. अधिकारियों का कारनामा! सरकारी भवन होने के बाद भी किराए के घर में शिफ्ट हुआ चिकित्सा चयन बोर्ड

अधिकारी किस तरह से सरकारी खजाने को ठिकाने लगाने के लिए खेला कर रहे हैं, इसकी एक तस्वीर स्वास्थ्य विभाग के इस नए कारनामे के बाद सामने आई है. यहां सरकारी बिल्डिंग में चल रहे चिकित्सा चयन बोर्ड के दफ्तर को किराए के घर में शिफ्ट किया गया है, जिसका सरकार को लाखों रुपए का किराया देना पड़ रहा है.

2. उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता, कोई जनहानि नहीं

उत्तरकाशी जिले की युमनाघाटी से लेकर बड़कोट और पुरोला से यमुनोत्री तक भूकंप से झटके महसूस किये गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

3. देहरादून में मिले सिर्फ नए दो कोरोना संक्रमित, 12 जिलों में कोई नया केस नहीं, एक्टिव केस 157

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, शनिवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

4. मुस्लिम परिवार ने BJP का किया समर्थन तो दबंग पड़ोसियों ने पीटा, देखें CCTV वीडियो

रुद्रपुर में एक मुस्लिम परिवार ने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया, जिससे नाराज उसी समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसका एक वीडियो सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

5. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में महंगी हुई पढ़ाई, जानिए कितनी बढ़ाई गई फीस

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी, डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई महंगी हो गई है. साथ ही डिग्री और पंजीकरण का शुल्क भी बढ़ाया गया है. वहीं, विवि में कार्यरत परामर्शदाताओं के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है.

6. यूक्रेन से उत्तराखंड लौटे MBBS के छात्रों ने राज्यपाल से की मुलाकात, लगाई मदद की गुहार

रूस-युक्रेन युद्ध से पढ़ाई प्रभावित होने के बाद यूक्रेन से लौटे छात्रों ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई. साथ ही छात्रों ने अपने यूक्रेन के अनुभवों को भी साझा किया.

7. 'उत्तराखंड में लागू होगी नई शिक्षा नीति, रोजगारपरक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा'

देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 3 दशक बाद देश में मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है. इसके तहत उत्तराखंड को भी रोजगारपरक शिक्षा का हब बनाएंगे. प्रदेश में अब नई राष्ट्रीय नीति के तहत यहां के युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है.

8. पौड़ी में बंद स्कूलों के खुलेंगे ताले, इस प्राथमिक विद्यालय में फिर गूंजेंगे 'अ आ इ ई' के स्वर

पौड़ी में शिक्षा विभाग के लिए खुशखबरी है. यहां छात्र विहीन होने की वजह से बंद पड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मांसौं-मसेटा फिर से शुरू होने जा रहा है. यह सब ग्रामीणों की पहल की वजह हो रहा है, जिन्होंने अपने नौनिहालों को अब सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का निर्णय लिया है.

9. उत्तराखंड में पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर

उत्तराखंड में कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतरी पर्यटन व्यवसाय को एक बार फिर से बूस्ट देने के लिए पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें खासकर Caravan टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.

10. रुद्रपुर में अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का डंडा, बिजली के पोल और सड़क को किया ध्वस्त

रुद्रपुर में बिना नक्शा के हो रहे अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्राधिकरण का डंडा चला है. फुलसुंगा के पास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी में लगाए गए बिजली के पोल और सड़कों का ध्वस्तीकरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.