ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:01 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र में 8 नए मरीज मिले. देहरादून पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा. हरीश रावत ने ट्वीट के सवाल पर गुनगुनाया गीत. हाईकमान के तलब करते ही ढीले पड़े हरीश रावत. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी पहुंचे दिल्ली. 27 दिसंबर से मसूरी में होगा उत्तराखंड फूड फेस्टिवल का आगाज. काशी सिंह ऐरी बोले हरीश रावत अगर इस्तीफा दें तो यूकेडी में उनका स्वागत. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....

  1. उत्तराखंड में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र में 8 नए मरीज मिले
    नैनीताल में कोरोना के नए मरीज मिले हैं. नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शेरवुड क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
  2. देहरादून पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, उत्तराखंड की चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ गुरुवार को देहरादून पहुंचे गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड की विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का जायजा लेंगे.
  3. हरीश रावत ने ट्वीट के सवाल पर गुनगुनाया गीत, 'कदम-कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा'
    दिल्ली जाने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में चौधरी चरण सिंह घाट पहुंच किसान नेता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते हुए हरीश रावत ने गीत गुनगुनाया.
  4. हाईकमान के तलब करते ही ढीले पड़े हरीश रावत, बोले- ट्वीट रोजमर्रा जैसे ही हैं, BJP-आप को लगी मिर्ची
    हाईकमान के तलब करने के बाद गुरुवार को हरीश रावत के बागी तेवर में थोड़ी नरमी दिखी. बुधवार को हरीश रावत के जिस ट्वीट ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी थी, उस पर गुरुवार को हरीश रावत ने अपनी प्रतिकिया दी. हरदा ने कहा कि उनके ट्वीट से भाजपा और आप को बड़ी मिर्ची लगी है.
  5. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी पहुंचे दिल्ली, सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं गरम
    उत्तराखंड कांग्रेस में सियासी खलबली के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली रवाना हो गए हैं. इधर, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी दिल्ली पहुंच गए. ऐसे में सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं गरम हो गई.
  6. काशी सिंह ऐरी बोले हरीश रावत अगर इस्तीफा दें तो यूकेडी में उनका स्वागत
    पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में जारी अंतर्कलह का यूकेडी पूरा फायदा उठाना चाह रही है. यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी ऐरी ने कहा है कि अगर हरीश रावत इस्तीफा देते हैं तो सबसे पहले उनका यूकेडी में स्वागत है.
  7. 27 दिसंबर से मसूरी में होगा उत्तराखंड फूड फेस्टिवल का आगाज
    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से पहाड़ों की रानी मसूरी में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 27 दिसंबर से शुरू होने वाले फूड फेस्टिवल में यहां आप उत्तराखंडी पहाड़ी पकवानों का लुत्फ उठा सकते हैं. फेस्टिवल मसूरी के मॉल रोड पर 27, 28 और 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.
  8. लेफ्टिनेंट कमांडर की पत्नी अंकिता बनीं 'मिसेज इंडिया अर्थ 2021', परिजनों को दिया जीत का श्रेय
    रुड़की की अंकिता शर्मा ने 'मिसेज इंडिया अर्थ 2021' का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. अंकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति और पिता को दिया है. इससे पहले अंकिता मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल 2021 का खिताब भी जीत चुकी हैं. उनके पति अजीत शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं.
  9. धर्म संसद में दिये गये बयान सोशल मीडिया पर वायरल, संतों ने दी ये प्रतिक्रिया
    हरिद्वार धर्म संसद में संतों द्वारा दिये गये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे इन बयानों पर संत समाज ने भी प्रतिक्रिया दी है.
  10. हरिद्वार में 13 साल की लड़की का उत्पीड़न, दो साल से बंधक बनाकर करवाया जा रहा था काम
    हरिद्वार में नाबालिग लड़की के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसे दो साल से बंधकर बनाकर काम करवाया जा रहा था. साथ ही मारपीट भी की जा रही थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.