ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:01 PM IST

uttarakhand  top ten new
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

CM धामी से मिले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बताया मुफीद. उत्तराखंड की महिलाओं को मिला गौरा शक्ति का सुरक्षा चक्र, सीएम धामी ने एप किया लॉन्च. गिनी में फंसे हल्द्वानी के सौरभ की रिहाई के लिए परिजनों ने दिया धरना. यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति के सदस्यों ने लोगों से लिए सुझाव. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- CM धामी से मिले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बताया मुफीद

उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग कर रहे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को मुफीद बताया है.

2- उत्तराखंड की महिलाओं को मिला गौरा शक्ति का सुरक्षा चक्र, सीएम धामी ने एप किया लॉन्च

गौरा शक्ति एप शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च कर दिया है. कामकाजी महिलाएं इस एप से हमेशा पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहेंगी. हर 15 दिन के भीतर कोतवाली की महिला सब इंस्पेक्टर कामकाजी महिला को फोन कर उनका हालचाल भी जानेगी. वहीं महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बैठक में सीएम धामी ने त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए.

3- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क

खानपुर विधायक उमेश शर्मा के एक बार फिर से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर जमकर निशाना साधा है. जिसको लेकर प्रणव चैंपियन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

4- गिनी में फंसे हल्द्वानी के सौरभ की रिहाई के लिए परिजनों ने दिया धरना

अफ्रीकी देश गिनी में फंसे हल्द्वानी निवासी सौरभ की सकुशल रिहाई (Saurabh demand for safe release) के लिए परिजन लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. आज सौरभ के परिजनों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन (protest at Buddha Park in Haldwani) किया.

5- केदारघाटी हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद यूकाडा ने लिया सबक, बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम बनाने पर जोर

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना के बाद यूकाडा ने सबक लिया है. यूकाडा ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम बनाने की बात कही है. नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए भी यूकाडा ने जरुरी दिशा निर्देश जारी किये हैं.

6- IIT के वैज्ञानिकों ने गौला नदी के आसपास 10 जगहों को बताया संवेदनशील, पढ़ें पूरी खबर

गौला नदी के पास 10 जगहों को बताया संवेदनशील (10 sensitive places near the Gaula river) बताया गया है. भविष्य में इन जगहों पर आपदा जैसे हालात बन सकते हैं. जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग को डीपीआ र(Instructions to prepare DPR) तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं.

7- उत्तरकाशी: यूनिफॉर्म सिविल कोड समिति के सदस्यों ने लोगों से लिए सुझाव

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आम नागरिकों के साथ परिचर्चा की और उनके सुझाव लिए.

8- विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि रजत पंवार ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप (laksar death threats) लगाया है. रजत पंवार ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली का आयोजन किया था. रैली से बौखलाकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

9- गैरसैंण में सत्र को लेकर कांग्रेस ने ली सरकार की चुटकी, बताया क्यों हिम्मत नहीं जुटा पा रहे सीएम

देहरादून में होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं. उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना करवाए जाने को लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस का कहना है कि गैरसैंण सत्र के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) की कुर्सी चली गई थी. उसके बाद से कोई मुख्यमंत्री गैरसैंण जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

10- पंतनगर सिडकुल में कल्याणी नदी के किनारे मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

पंतनगर सिडकुल सेक्टर 10 में नर कंकाल (Male skeleton in Pantnagar Sidcul Sector 10) मिला है. ये नर कंकाल कल्याणी नदी (Male skeleton found near Kalyani river) के पास मिला है. नर कंकाल मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. कंकाल को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.