ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़िए, 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:00 PM IST

रामपुर तिराहा कांड मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आरोपियों और यूपी सरकार को जारी किया नोटिस. सुप्रीम कोर्ट ने एलोपैथी के खिलाफ बयानों के लिए बाबा रामदेव की खिंचाई की. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहला टनल ब्रेकथ्रू. पहलगाम बस हादसे में घायल चंपावत के सूबेदार मेजर का निधन. देहरादून में फर्जी पुलिस बन स्पा सेंटर में घुसा युवक. पढ़िए 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

1. रामपुर तिराहा कांड मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आरोपियों और यूपी सरकार को जारी किया नोटिस

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रामपुर तिराहा कांड के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की. उच्च न्यायालय ने राज्य आंदोलन के दौरान रामपुर तिराहा कांड के आरोपी मुजफ्फरनगर के तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह, सीबीआई जिला जज देहरादून, उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जबाव दाखिल करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.

2. सुप्रीम कोर्ट ने एलोपैथी के खिलाफ बयानों के लिए बाबा रामदेव की खिंचाई की

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एलोपैथिक डॉक्टरों की आलोचना करने के लिए बाबा रामदेव की खिंचाई की और उन्हें ऐसा कोई भी बयान देने से बचने के लिए कहा. सीजेआई एनवी रमना ने कहा, 'बाबा रामदेव को क्या हुआ? उन्हें क्यों लोकप्रिय बनना चाहिए? हम सब उनका सम्मान करते हैं, उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया. उन्हें चिकित्सा के अन्य पद्धतियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए.

3. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहला टनल ब्रेकथ्रू, नरकोटा व खांखरा के बीच सुरंग तैयार

निर्माणाधीन 125 किमी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर रेलवे ने सुरंग ब्रेकथ्रू हासिल किया है. यह सुरंग नरकोटा और खांखरा के बीच में बनाई गई है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेज गति से कार्य चल रहा है, जो कार्यदायी संस्थाएं रेल लाइन निर्माण कार्य कर रही हैं. उसके अनुसार 2024 तक रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा.

4. पहलगाम बस हादसे में घायल चंपावत के सूबेदार मेजर का निधन, CM धामी ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर में बीती 16 अगस्त को बस हादसे में घायल हुए सूबेदार मेजर नंदन सिंह का निधन हो गया. उनका इलाज श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था. सूबेदार मेजर नंदन सिंह उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले थे.

5. पिटकुल की जमीन पर बाबू खान ने किया कब्जा, प्रशासन की टीम ने हटाया अतिक्रमण

खटीमा में बाबू खान बेखौफ होकर पिटकुल की जमीन पर भवन का निर्माण करा रहा था. जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण को हटा दिया है. साथ ही उसे दोबारा कब्जा करने की कोशिश करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

6. देहरादून में फर्जी पुलिस बन स्पा सेंटर में घुसा युवक, महिला से की बदसलूकी, गिरफ्तार

देहरादून में एक शातिर फर्जी पुलिसकर्मी बनकर स्पा सेंटर में घुस गया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से छेड़खानी भी की और 8500 रुपए भी ले गया. जाते-जाते स्पा सेंटर में कार्यरत युवक-युवतियों को धमका भी गया. जिसे अब पुलिस ने दबोच लिया है.

7. हल्द्वानी रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, ठेका प्रथा के तहत भर्ती पर आपत्ति जताई

हल्द्वानी बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मचारियों ने एजेंसी के माध्यम से 600 कर्मचारियों की भर्ती का विरोध किया. साथ ही विशेष श्रेणी और संविदा के 3500 कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा उत्तराखंड सरकार की ठेका प्रथा का विरोध किया जाएगा.

8. कोरोना के दौर में जब सब कुछ था ठप, उत्तराखंड के नेताओं की संपत्ति बढ़ती गई, पढ़ें रिपोर्ट

कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर देश में गरीबों के सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया था, तो दूसरी तरफ माननीयों पर धन की वर्षा हो रही है. ये बात ऐसे ही नहीं कही जा रही है, क्योंकि ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है.

9. छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर भड़का छात्रों का गुस्सा, गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन में की तालाबंदी

हेमवंती नंदन केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र चुनाव की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और तालाबंदी भी की. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाए.

10. उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक 72 घंटे बाद मिला, SDRF ने किया रेस्क्यू

एसडीआरएफ ने उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. 72 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ द्वारा विदेशी नागरिक का सकुशल रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.