ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : May 27, 2022, 5:09 PM IST

हरिद्वार पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला. CM धामी के चुनाव प्रचार के लिए चंपावत रवाना हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष. शनिवार को चंपावत में गरजेंगे योगी. रुद्रपुर दौरे पर रहे डीजीपी अशोक कुमार. हरदा बोले कांग्रेसी काफल खाकर सत्ता का लड्डू खाने वाले भाजपाइयों का मुकाबला करें. कोटद्वार मालन नदी के पुल से गिरी युवती. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. हरिद्वार पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला, ज्ञानव्यापी विवाद पर कही ये बात

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे यूपी के राज्य मंत्री सुनील बराला ने शांभवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा ज्ञानवापी शब्द से ही पता चलता है कि वह हिंदुओं का स्थान है. काशी विश्वनाथ में मस्जिद होने का सवाल ही नहीं है.

2. CM धामी के चुनाव प्रचार के लिए चंपावत रवाना हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव में प्रचार के लिए संतों ने चंपावत की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष चंपावत रवाना हुए.

3. शनिवार को चंपावत में गरजेंगे योगी, सीएम धामी के लिए 3 घंटे करेंगे प्रचार

चंपावत उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सबसे फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया है. योगी कल यानी 28 मई को चंपावत के टनकपुर में चुनावी रैली करेंगे.

4. रुद्रपुर दौरे पर रहे डीजीपी अशोक कुमार, जनसंवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

डीजीपी अशोक कुमार ने रुद्रपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना.

5. चंपावत उपचुनाव में हरदा बोले- कांग्रेसी काफल खाकर सत्ता का लड्डू खाने वाले भाजपाइयों का मुकाबला करें

चंपावत में हरीश रावत इस दिनों कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गडतोड़ी का चुनाव प्रचार करने के साथ ही उत्तराखंड के प्रसिद्ध फल काफल का भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. हरीश रावत ने एक दुकान पर बैठकर सबकों काफल खिलाया और उसके गुणों को बारे में बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेसियों से कहा कि काफल खाकर सत्ता का लड्डू खाने वाले भाजपाइयों का मुकाबला करें.

6. Investors Summit Uttarakhand: क्या भू-कानून के साथ हुआ खिलवाड़? जानें अपने दावों पर कितनी खरी उतरी सरकार

साल 2017 में बीजेपी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 7 अक्टूबर, 2018 को देहरादून में एक बड़े इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था, जिसमें प्रदेश में हजारों करोड़ के उद्योगों के लाने के दावा किया गया था.

7. बुजुर्ग आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

हल्द्वानी में पोती से छेड़छाड़ मामले में आरोपी दादा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में अब नया खुलासा हुआ है. मृतक के बेटे ने का आरोप है कि उसके पिता को साजिश के तहत फंसाया गया है. मृतक के बेटे ने अपनी पत्नी, ससुर और एक महिला पर पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

8. डोईवाला में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद

डोईवाला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. मामले में 6 बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 17 बाइक बरामद की गई हैं.

9. कोटद्वार मालन नदी के पुल से गिरी युवती, हालत गंभीर

कोटद्वार मालन नदी पर बने पुल से युवती नीचे गिर गई. इस घटना में युवती को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद युवती को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

10. तिरुवनंतपुरम में महिला विधायकों का राष्ट्रीय सम्मेलन, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने लिया हिस्सा

कोटद्वार विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने महिला विधायकों का राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. ये महिला राष्ट्रीय सम्मेलन केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.