ETV Bharat / state

रुद्रपुर दौरे पर रहे डीजीपी अशोक कुमार, जनसंवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

author img

By

Published : May 27, 2022, 3:28 PM IST

डीजीपी अशोक कुमार ने रुद्रपुर(DGP Ashok Kumar in Rudrapur ) में जनसंवाद कार्यक्रम(DGP Ashok Kumar jansamwad karyakram in Rudrapur) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना.

DGP Ashok Kumar in Rudrapur
रुद्रपुर दौरे पर रहे डीजीपी अशोक कुमार

रुद्रपुर: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज रुद्रपुर (DGP Ashok Kumar in Rudrapur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग (DGP Ashok Kumar jansamwad karyakram in Rudrapur) किया. जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने डीजीपी के सामने अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने कहा अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है. लगातार अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा अपराधों की संख्या में कुछ दिनों से इजाफा हुआ है. सभी का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई प्रदेश में गतिमान है.

डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं को एसएसपी से निदान करने के निर्देश दिए. जन संवाद कार्यक्रम में सिडकुल एसोसिएशन ने सिडकुल चौकी में फोर्स की कमी व कुछ लोगों द्वारा फैक्ट्रियों के आसपास माहौल खराब करने की बात कही. इसके अलावा स्कूल टाइम पर यातायात पर विशेष ध्यान देने का सुझाव डीजीपी के समक्ष रखा गया. यही नहीं आए दिन हो रही चोरी को लेकर लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान डीजीपी ने बेहतर कार्य करने वाले 34 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए. कार्यक्रम में डीआईजी निलेश आनंद भरणे, एडीएम ललित नारायण मिश्र सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- भारत का जनवरी-मार्च आर्थिक विकास 40 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा अगर कोई अपराध करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा अगग अपराधी द्वारा अवैध रूप ने निर्माण किया जाता है तो उसका ध्वस्तीकरण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कुछ दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, लेकिन सभी मामलों का खुलास कर आरोपियों को जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.