ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:59 PM IST

PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास. बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य. PM मोदी की देहरादून रैली में जा रही बस और कार में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत. नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही रोडवेज की बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

  1. PM मोदी ने किया 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बोले- बह रही विकास की गंगा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को आज बड़ी सौगात दी है. पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है.
  2. बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य
    बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के समर्थकों के साथ मारपीट की गई है. यशपाल आर्य बाजपुर एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. तभी रास्ते में दूसरे गुट ने उनके काफिले को रोक लिया.
  3. PM मोदी की देहरादून रैली में जा रही बस और कार में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
    दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सहारनपुर के मोहण्ड के जंगल में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए.
  4. नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही रोडवेज की बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री
    नजीबाबाद-हरिद्वार हाइवे पर बड़ा हादसा होते होते टल गया. नजीबाबाद डिपो की बस श्यामपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
  5. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ठुकराया राहुल गांधी का बुलावा, क्या BJP में शामिल हाेंगे किशोर?
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से ठीक पहले एक नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के दिल्ली आने के बुलावे को ठुकरा दिया है.
  6. ETV भारत ने किशोर उपाध्याय से पूछा क्या BJP में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने दिया ये जवाब
    उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दूसरी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में रहने वाले किशोर उपाध्याय इन दिनों कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि पीएम मोदी की देहरादून रैली के दौरान बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का किशोर ने खंडन किया है.
  7. उत्तराखंड की राजपुर विधानसभा सीट में जनता का BJP से 'मोहभंग', मुद्दों से बिगड़ा मिजाज
    विधानसभा 'WAR' के तीसरे एपिसोड में आज बात करेंगे उत्तराखंड की सबसे पॉश राजपुर विधानसभा सीट की. राजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के खजान दास विधायक हैं.
  8. देहरादून में Paytm अधिकारी बनकर एक शख्स से ठगी, ऐसे लगाई हजारों की चपत
    देहरादून के क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र में पेटीएम अधिकारी बनकर हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
  9. एचपी कंपनी कर्मचारियों का आंदोलन हुआ उग्र, बुध पार्क में धरने पर बैठे
    हल्द्वानी में पिछले कई दिनों अपनी मांगों को लेकर एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और कंपनी से इनकी कोई सुध नहीं ले रही है, जिससे आक्रोशित होकर कर्मचारियों ने बुध पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
  10. रुद्रपुर में चलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे अल्मोड़ा के दो युवक, कटकर मौत
    चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अल्मोड़ा के रहने वाले थे. ट्रेन देहरादून से काठगोदाम जा रही थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.