ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 4:59 PM IST

top ten news
top ten news

सोबन सिंह जीना विवि में VC की नियुक्ति को नैनीताल HC ने खारिज किया. पैरा एथलीट दीपा मलिक ने हिमालयन कार रैली में लिया भाग. चारधाम सड़क चौड़ीकरण पर SC सख्त. त्रिवेंद्र को केदारनाथ से लौटाए जाने पर विभिन्न संगठनों में जताया विरोध. तिलकराज बेहड़ की 'दावेदारी' पर भड़के कार्यकर्ता. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

  1. सोबन सिंह जीना विवि में VC की नियुक्ति को नैनीताल HC ने खारिज किया, बताया नियम विरुद्ध
    सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के वीसी की नियुक्ति मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने नवनियुक्त वाइस चांसलर एनएस भंडारी की नियुक्ति को नियम विरुद्ध पाया. जिसके बाद कोर्ट ने वीसी की नियुक्ति रद्द कर दी.
  2. पैरा एथलीट दीपा मलिक ने हिमालयन कार रैली में लिया भाग, कहा- महिलाओं के लिए मोटर स्पोर्ट्स में कई ऑप्शन
    पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट दीपा मलिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना है कि मोटर स्पोर्ट्स में करियर के कई ऑप्शन हैं. जिसके तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है. इसमें महिलाएं भी अपना करियर बना सकती हैं.
  3. हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, CM ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन
    हल्द्वानी में आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रोजगार मेले का शुभारंभ किया.
  4. चार धाम सड़क चौड़ीकरण पर SC ने पूछा- क्या हम पर्यावरण के लिए रक्षा जरूरतों की अनदेखी कर सकते हैं?
    उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह इस तथ्य की अनदेखी नहीं कर सकता कि एक शत्रु है, जिसने सीमा तक बुनियादी ढांचा विकसित कर लिया है और सेना को सीमा तक बेहतर सड़कों की जरूरत है, जहां 1962 के युद्ध के बाद से कोई व्यापक परिवर्तन नहीं हुआ है.
  5. तिलकराज बेहड़ की 'दावेदारी' पर भड़के कार्यकर्ता, केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेसियों का हंगामा
    कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक इन दिनों उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव से पहले उनका मन टटोल रहे हैं. बुधवार को रुद्रपुर में केंद्रीय पर्यवेक्षक और राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव के सामने टिकट की दावेदारी को लेकर कांग्रेसियों ने काफी हंगामा किया.
  6. त्रिवेंद्र को केदारनाथ से लौटाए जाने पर विभिन्न संगठनों में जताया विरोध, पंडा-पुरोहितों के खिलाफ DGP को शिकायत
    पिछले दिनों केदारनाथ दौरे पर गए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को पंडा-पुरोहितों का भारी विरोध झेलना पड़ा था. इतना ही नहीं पंडा पुरोहितों ने उन्हें बाबा केदार के दर्शन भी नहीं करने दिया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग पुरोहितों का विरोध कर रहे हैं. साथ ही घटना की निंदा कर रहे हैं.
  7. मनसा देवी में अवैध निर्माण और रोप-वे संचालन पर HC सख्त, राज्य सरकार से तीन सप्ताह में मांगा जवाब
    उत्तराखंड हाई कोर्ट ने हरिद्वार में मनसा देवी के लिए संचालित केबल कार रोप-वे और अवैध निर्माण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ में हुई.
  8. प्रदेश में 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' महाअभियान का आगाज, मदन कौशिक ने कही ये बात
    उत्तराखंड में भाजपा ने आज अपना 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है. इसके साथ-साथ आगामी पूरे महीने भर के कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं. वहीं, ऋषिकेश में भी इस महाअभियान की आज से शुरुआत हो चुकी है.
  9. नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ में फर्जीवाड़ा, मानकों के खिलाफ सप्लाई हो रहा दूध, HC में हुई सुनवाई
    उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ में फर्जीवाड़े और मानकों के विरुद्ध दूध की सप्लाई के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने वर्तमान सचिव और चेयरमैन को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खण्डपीठ में हुई.
  10. टिहरी के प्रतापनगर में भालू का आतंक, बुजुर्ग पर किया हमला
    ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है. बीते दिन जंगली सूअर ने गांव के मनमोहन सिंह (51 वर्षीय) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. लेकिन उन्हें देखने कोई विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.