ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 3:01 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

विधानसभा भर्ती प्रकरण में सीएम धामी ने कार्रवाई का किया स्वागत. विधानसभा भर्ती घोटाला में 228 नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा. अंकिता भंडारी मिसिंग केस: पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट, हत्या की आशंका. केदारनाथ धाम के चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च, पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- विधानसभा भर्ती प्रकरण: सीएम धामी ने कार्रवाई का किया स्वागत, बोले- नियमावली के हिसाब से होंगी भर्तियां

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है. 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके अलावा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि आगे सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से होंगी.

2- विधानसभा भर्ती घोटाला: 228 नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा, विधानसभा सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में कोटिया जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है. 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.

3- विधानसभा से 228 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद आंसुओं का सैलाब, ऋतु खंडूड़ी के आगे गिड़गिड़ाए

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया है. इसके अलावा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद विधानसभा में कर्मचारियों के आंसुओं का सैलाब है. इनमें से ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं, जो विधानसभा से नौकरी जाने के बाद फूट-फूट कर रो रही हैं.

4- अंकिता भंडारी मिसिंग केस: पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट, हत्या की आशंका

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. ऐसी आशंका है कि अंकिता की हत्या न कर दी गई हो.

5- डेयरी एवं सहकारिता विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई, विजिलेंस करेगी आय से अधिक संपत्ति की जांच

डेयरी व सहकारिता विभाग के दो अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच विजिलेंस करेगी. अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बैंक का पैसा डुबाने के आरोप हैं. इसमें दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार के नाम शामिल हैं.

6- Uttarakhand Recruitment Scam: त्रिवेंद्र बोले- माफिया तंत्र को उनकी जगह पहुंचा रही सरकार

उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार बड़ा बयान दिया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में माफिया तंत्र सम्मिलित हुआ है. उसने राज्य के युवाओं के लिए गलत काम किया है. इसलिए जहां उनकी जगह है, उन्हें वहां पहुंचने का काम राज्य सरकार कर रही है.

7- हल्द्वानी में आग के गोले में तब्दील हुई मोटरसाइकिल, बाल बाल बचा सवार

हल्द्वानी में मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के ठीक सामने हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर वाइन शॉप के पास सड़क पर एक मोटरसाइकिल देखते ही देखते आग का गोला बन गई. मोटरसाइकिल में आग लगने की घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई.

8- UP के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ED का शिकंजा, देहरादून में 200 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच

लखनऊ शाखा के ईडी अधिकारियों ने सहारनपुर के खनन माफिया हाजी इकबाल की देहरादून मसूरी रोड स्थित 200 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ दुष्कर्म, मनी लॉन्ड्रिंग, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट जैसे कई आपराधिक मुकदमे सहारनपुर सहित अन्य स्थानों में दर्ज हैं.

9- Uttarakhand Recruitment Scam: बागेश्वर के युवाओं में भारी रोष, निकाली रैली

बागेश्वर में UKSSSC पेपर लीक मामले में युवाओं ने धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में युवा आक्रोश रैली निकाली, जिसमें शहर के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड जैसा छोटा सा राज्य लूटतंत्र का शिकार हो गया है.

10- केदारनाथ धाम के चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च, किसी नुकसान की सूचना नहीं

केदारनाथ धाम में बीती शाम करीब साढ़े 6 बजे चोराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च आया है. हालांकि, इससे कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.