ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें पढ़िए एक क्लिक में

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 2:58 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पारदर्शी परीक्षा के लिए UKPSC ने की सिफारिश, सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ले जाई जाए परीक्षा सामग्री. केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान. पौड़ी के बीरोंखाल में कार खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत. छात्रों के लिए जटिल हुआ CUET से HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- पारदर्शी परीक्षा के लिए UKPSC ने की सिफारिश, सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में ले जाई जाए परीक्षा सामग्री
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पारदर्शी परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य सरकार को सिफारिशें की हैं. परीक्षा सामग्री के परिवहन के लिए एक अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया जाएगा. पीएससी अध्यक्ष ने मुख्य सचिव एसएस संधू को पत्र लिख है.

2- केदारघाटी में लगातार बारिश ने बिगाड़ी नेशनल हाईवे की सूरत, लैंडस्लाइड से तीर्थयात्री परेशान
केदारघाटी में लगातार बारिश होने के बाद हो रहे भूस्खलन ने यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. केदारघाटी में बारिश होने के बाद केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम लग रहा है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

3- पौड़ी के बीरोंखाल में कार खाई में गिरी, 2 की मौके पर मौत, 1 घायल
पौड़ी जिले के कोटद्वार बैजरों मोटर मार्ग पर बीरोंखाल के कोलादरिया के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बीरोंखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

4- कोटेश्वर डैम से प्रभावित पयाल गांव के ग्रामीणों का बेमियादी धरना, विस्थापन की मांग
विस्थापन की मांग को लेकर कोटेश्वर बांध प्रभावित पयाल गांव के ग्रामीणों ने बांध परियोजना में लगे वाहनों को रोककर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनका विस्थापन नहीं हो जाता तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा.

5- छात्रों के लिए जटिल हुआ CUET से HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना, जानें वजह
सीयूईटी से एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर छात्रों को परेशानी हो रही है. छात्रों को विश्वविद्यालय में आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई छात्रों को पाठ्यक्रम के चयन में असमंजसता की स्थिति बनी हुई है.

6- सरकारी अस्पताल छोड़ निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे मंत्री अफसर, यशपाल आर्य ने कसा तंज
डीजी हेल्थ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के मुखिया निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

7- Haridwar Library scam: याचिकाकर्ता सच्चिदानंद डबराल बोले- SC से न्याय की उम्मीद जगी
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. हरिद्वार लाइब्रेरी घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करने वाले सच्चिदानंद डबराल ने कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि हरिद्वार की जनता को न्याय मिलने की उम्मीद है.

8- RTI कार्यकर्ता द्वारा महिला अफसर उत्पीड़न मामला, HC ने देहरादून SSP को मुकदमे की मॉनिटरिंग करने के दिए आदेश
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग की महिला अफसर का आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा उत्पीड़न किए जाने के मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने महिला अधिकारी की ओर से आरटीआई कार्यकर्ता दीपक करगेती के विरूद्ध दर्ज महिला उत्पीड़न के मुकदमे की मॉनिटरिंग करने के आदेश एसएसपी देहरादून को दिए हैं.

9- रुड़की मां बेटी से दुष्कर्म मामला: 4 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, एक की जांच जारी
रुड़की में सोलानी पार्क के पास बीती 24 जून को चलती कार में मां-बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी महक सिंह की मामले में जांच जारी है. इस मामले की जांच सिविल लाइन कोतवाली की दरोगा करुणा रोंकली कर रही थीं.

10- पौड़ी सांसद के प्रतिनिधि पर वाहन चालक को धमकाने का आरोप, जुगरान बोले- आरोप झूठे
पौड़ी में एक वाहन चालक ने सांसद प्रतिनिधि पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत विधायक से की. विधायक राजकुमार पोरी ने कहा मामले में पुलिस कार्रवाई की जांच की जायेगी. यदि सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान ने ऐसी कोई हरकत की है तो, उन्हें भी उनके कर्तव्यों को याद दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.