ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:58 PM IST

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर बनाई गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सीएम धामी ने अल्मोड़ा के खुमाड़ गांव पहुंचकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन किया. हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू कानून, कमेटी ने 80 पेज की रिपोर्ट सौंपी, की 23 संस्तुतियां

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर बनाई गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सीएम ने रिपोर्ट मिलने के बाद कहा कि भू-कानून से संबंधित सभी पक्षों की राय लेते हुए प्रदेश के विकास व प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु निर्णय लेंगे.

2- खुमाड़ के शहीदों को CM धामी ने किया नमन, बोले- विकल्प रहित संकल्प से उत्तराखंड बढ़ रहा आगे

सीएम धामी ने अल्मोड़ा के खुमाड़ गांव पहुंचकर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को नमन किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि खुमाड़ अल्मोड़ा के उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

3- उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.

4- भर्ती घोटाला 'कैपिटल' बना उत्तराखंड ! विपक्ष के निशाने पर सरकार के तीन मंत्री

उत्तराखंड में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार के मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य विरोधियों के निशाने पर हैं. इनमें खास तौर पर मुख्यमंत्री से लेकर 3 मंत्री शामिल हैं, जिनको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेता कई आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग भी करते रहे हैं.

5- एलटी भर्ती परीक्षा पर उठे सवालों से बढ़ी शिक्षा विभाग की चिंता, हो सकती है जांच

एलटी भर्ती परीक्षा पर उठे गड़बड़ी के सवालों से शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ गई है. अगर राज्य सरकार ने भर्ती की जांच शुरू की तो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों को शिक्षकों के लिये लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

6- हल्द्वानी नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, चरमराई सफाई व्यवस्था

उत्तरांचल स्वच्छकार समिति के बैनर तले हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार होने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.

7- रामनगर में कोसी नदी के किनारे बैठा था शख्स, पैर फिसलकर गिरा तो डूबने से हुई मौत

रामनगर के पुछड़ी क्षेत्र में कोसी नदी में गिरने की वजह से खुर्शीद नाम के शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.

8- ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला बंगाली मजदूर का शव, पहेली बना दुपट्टा

ऋषिकेश के बंगाली मंदिर के पास निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के अंदर एक मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

9- धनौल्टी में सुआखोली थत्यूड़ मार्ग पर पहाड़ से गिरे बोल्डर, रास्ता बंद

धनौल्टी में सुआखोली थत्यूड़ मोटर मार्ग भूस्खलन के बाद बंद हो गया है. मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग को तत्काल ही खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

10- नैनीताल में सैलानियों को लुभा रहे मिट्टी के मकान, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नैनीताल के कई पर्यटन स्थलों में मिट्टी के घर और कॉटेज सैलानियों को काफी भा रहे हैं. ये कॉटेज आकर्षण का केंद्र तो हैं ही साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल हैं. डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल जिले में मिट्टी के घरों के निर्माण करने की पहल शुरू की है. जो पर्यटन के साथ ही स्थानीय लोगों के रोजगार का साधन भी होंगे. साथ ही गांवों से तेजी से हो रहे पलायन को रोकने का प्रयास भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.