ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 12:58 PM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति. मंगलौर में खूनी संघर्ष के बाद 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ड्रोन से तलाशी में मिली तलवार. उत्तराखंड पुलिस की शॉर्ट वेपन खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में, गृह मंत्रालय से हरी झंडी का इंतजार. श्रीनगर के पास कौड़ियाला में सड़क से नीचे लुढ़की कार, खाई में गिरकर चालक की मौत. हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी पुलिस, नगर निगम ने दिए ₹40 लाख. उत्तराखंड में 47 हजार बंदरों की हो चुकी नसबंदी, फिर भी उजाड़ रहे खेती, किसान परेशान. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1-अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) की जांच SIT कर रही है. वहीं अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपी अंकित ने नार्को टेस्ट (Narco test of accused in Ankita murder case) के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है. हत्याकांड के मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों ने पहले ही नार्को टेस्ट के लिए सहमति दे दी है.

2-मंगलौर में खूनी संघर्ष के बाद 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ड्रोन से तलाशी में मिली तलवार

मंगलौर में चुनावी रंजिश में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने गांव में मार्च निकाला. पुलिस के गांव पहुंचने पर भी फायरिंग की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस ने ड्रोन से छतों की तलाशी ली. एक छत में तलवार मिली तो कई में ईंट पत्थर जमा मिले. पुलिस ने ये सभी चीजें मौके से हटा दी. पथराव और फायरिंग के मामले में प्रधान जावेद और प्रधान प्रत्याशी रहे हाकम समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

3-उत्तराखंड पुलिस की शॉर्ट वेपन खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में, गृह मंत्रालय से हरी झंडी का इंतजार

पुलिस विभाग में बड़े हथियारों के चलन को समाप्त कर शहरी इलाकों में पुलिसिंग के लिए शॉर्ट वेपन (Uttarakhand Police Short Weapon) खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law Order V Murugesan) के अनुसार पुलिस विभाग में आधुनिक पिस्टल-रिवॉल्वर व्यवस्था चलाने की योजना प्रचलित है. इसके तहत शहरी इलाकों में गश्त और पेट्रोलिंग के लिए बड़े हथियारों की जगह अब छोटे और आधुनिक वेपन से पुलिस लैस होगी.

4-श्रीनगर के पास कौड़ियाला में सड़क से नीचे लुढ़की कार, खाई में गिरकर चालक की मौत

श्रीनगर के पास कौडियाला में सड़क हादसा हुआ है. एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार के नीचे लुढ़कते ही उसका फ्रंट शीशा टूट गया. इससे चालक छिटककर नीचे गहरी खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

5-हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखेगी पुलिस, नगर निगम ने दिए ₹40 लाख

अब शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तीसरी आंख से नजर रखेगी. मेयर (Haldwani Municipal Corporation Mayor) डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने एसपी सिटी (Haldwani SP City) हरबंस सिंह को 40 लाख का चेक सौंपा. इस धनराशि से पुलिस विभाग हाईटेक सीसीटीवी कैमरे खरीदेगा.

6-उत्तराखंड में 47 हजार बंदरों की हो चुकी नसबंदी, फिर भी उजाड़ रहे खेती, किसान परेशान

उत्तराखंड में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों की फसलों और लोगों को बंदरों से सुरक्षित रखने के लिए उनको पकड़ने का काम करवाती रहती है. इसी क्रम में बंदरों की संख्या घटाए जाने को लेकर नसबंदी का भी विकल्प चुना जा रहा हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ सालों में हजारों की संख्या में बंदरों को न सिर्फ पकड़ा गया है, बल्कि नसबंदी भी की गई है. आखिर क्या है स्थिति, आंकड़े सहित हमारी ये खास रिपोर्ट.

7-लर्निंग लाइसेंस बनाने से पहले अब सड़क सुरक्षा का पढ़ाया जाएगा पाठ

आरटीओ कार्यालय (Dehradun RTO Office) में लर्निंग लाइसेंस बनवाने (learning license process) जा रहे हैं तो आपको लाइसेंस के लिए टेस्ट देने के लिए आधे घंटे की क्लास लेनी होगी. आरटीओ सुनील शर्मा (Dehradun RTO Sunil Sharma) ने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत जो भी व्यक्ति लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए, उसको पहले कार्यालय में आधा घंटा वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी.

8-मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों का आंदोलन, शहीद स्थल पर निर्माण के खिलाफ आक्रोश

मसूरी शहीद स्थल पर निर्माण के खिलाफ राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन किया. उन्होंने एमडीडीए और मसूरी प्रशासन पर मिलीभगत कर शहीद स्थल पर निर्माण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने निर्माण ध्वस्त न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

9- हरिद्वार: BSNL बिल्डिंग में सफाई के दौरान मिला नरकंकाल, कर्मचारियों के उड़े होश
हरिद्वार में बीएसएनएल के आवासीय भवन में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और नरकंकाल का कब्जे में लिया. ये नरकंकाल किसका है, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

10- उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा
उत्तराखंड में एक बार फिर मजार (Politics on Mazaar in Uttarakhand) को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मामला पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) से जुड़ा है. जिन्होंने विधायक निधि से मजार के सौंदर्यीकरण (Mazaar beautification with MLA fund) के लिए पैसे रिलीज किये हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरना (Congress encircles BJP on Mazar matter) शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.