ETV Bharat / state

उत्तराखंड में एक बार फिर मजार को लेकर मचा बवाल, जानें पूरा माजरा

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:36 PM IST

Etv Bharat
मजार को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड में शुरू हुआ राजनीतिक घमासान

उत्तराखंड में एक बार फिर मजार (Politics on Mazaar in Uttarakhand) को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मामला पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) से जुड़ा है. जिन्होंने विधायक निधि से मजार के सौंदर्यीकरण (Mazaar beautification with MLA fund) के लिए पैसे रिलीज किये हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरना (Congress encircles BJP on Mazar matter) शुरू कर दिया है.

पौड़ी: भाजपा विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में दो मजारों के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख रुपये विधायक निधि (Mazaar beautification with MLA fund) से दिए. जिसके बाद राजनीतिक हंगामा (Politics on Mazar in Uttarakhand) शुरू हो गया गया है. कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा को घेरना शुरू (Congress encircles BJP on Mazar matter ) कर दिया है. कांग्रेस का कहना है अब भाजपा नेताओं को भी सामाजिक ताने-बाने की समझ आने लगी है. जिसका नतीजा है कि पौड़ी विधायक ने पीर बाबा की मजार के लिए विधायक निधि से पैसा दिया है.

मजार को लेकर मचा बवाल.

इस मामले पर विधायक राजकुमार पोरी (Pauri MLA Rajkumar Pori) ने कहा भाजपा मडंल अध्यक्ष की तरफ से ये प्रस्ताव आया था कि कल्जीखाल स्थित पीर बाबा की मजार का सौंदर्यीकरण किया जाना है. जिसके लिए दो लाख रुपये विधायक निधि से दिए गए हैं. विधायक राजकुमार पोरी ने कहा अभी यह आदेश सीडीओ के पास गया है और इस पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है.विधायक राजकुमार पोरी ने कहा मजार के आसपास टीन शेड लगाने के काम के लिए 2 लाख का बजट जारी किया गया है. अक्सर लोग आया जाया करते हैं और धूप-बारिश से बचने के लिए लोगों को यह सुविधा दी जा रही है.

पढे़ं- Narco Test: इंजेक्शन लगाकर 'खींच' लेते हैं पूरा सच! कानूनी रूप से यह कितना सही?

वहीं, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा है. कांग्रेस का कहना है भाजपा नेता हिंदुत्व के नाम पर ज्ञान बांटते हैं, वहीं उनके विधायक मजारों के नाम पर विधायक निधि खर्च कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है अब भाजपा नेताओं को भी सामाजिक ताने-बाने की समझ आने लगी है. जिसका नतीजा है की पौड़ी विधायक ने पीर बाबा की मजार के लिए विधायक निधि से पैसा दिया है.

पढे़ं- अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए आरोपियों ने मांगे 10 दिन, अलग-अलग हिस्सों में दाखिल होगी चार्जशीट

वहीं, मामले में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा मेरी विधानसभा क्षेत्र में हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम भी रहते हैं. विधायक निधि का पैसा सभी वर्गों पर समान रूप से खर्च किया जाता है. विधायक ने कहा मैंने मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए भी पैसा दिया है. अगर मजार के लिए पैसा दिया गया है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.