ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस की शॉर्ट वेपन खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में, गृह मंत्रालय से हरी झंडी का इंतजार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 9:06 AM IST

पुलिस विभाग में बड़े हथियारों के चलन को समाप्त कर शहरी इलाकों में पुलिसिंग के लिए शॉर्ट वेपन (Uttarakhand Police Short Weapon) खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law Order V Murugesan) के अनुसार पुलिस विभाग में आधुनिक पिस्टल-रिवॉल्वर व्यवस्था चलाने की योजना प्रचलित है. इसके तहत शहरी इलाकों में गश्त और पेट्रोलिंग के लिए बड़े हथियारों की जगह अब छोटे और आधुनिक वेपन से पुलिस लैस होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस हाइटेक (Uttarakhand Police Hitech) होने जा रही है. थ्री नॉट थ्री हथियार को चलन से बाहर करने के बाद शॉर्ट वेपन की मांग तेजी से उठी थी. जिसके बाद शॉर्ट वेपन खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में है. साथ ही शॉर्ट वेपन खरीदने के लिए गृह मंत्रालय (home Ministry) से हरी झंडी का इंतजार है.

शॉर्ट वेपन खरीदने की तैयारी अंतिम चरण में

उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े हथियारों के चलन को समाप्त कर शहरी इलाकों में पुलिसिंग के लिए शॉर्र्ट वेपन (Uttarakhand Police Short Weapon) खरीदने की तैयारी अंतिम चरण पर है. इसके लिए विभाग को केंद्रीय गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. ताकि इस स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देकर शहरी क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित की जा सके. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में अंग्रेजी शासन काल से प्रचलित थ्री नॉट थ्री (303) जैसे अन्य तरह के पुराने बड़े हथियारों को रिप्लेस कर उनकी जगह आधुनिक तकनीक से लैस शॉर्ट वेपन चलन में लाने की प्रक्रिया (Uttarakhand Police Hitech Weapons) चल रही हैं. सिटी एरिया में स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में शॉर्ट वेपन कारगर माने जाते हैं.
पढ़ें-पुलिस विभाग के पास होगा अपना हेलीकॉप्टर, सहमति के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन (ADG Law Order V Murugesan) के अनुसार पुलिस विभाग में आधुनिक पिस्टल-रिवॉल्वर व्यवस्था बनाने की योजना प्रचलित है. इसके तहत शहरी इलाकों में गश्त और पेट्रोलिंग के लिए बड़े हथियारों की जगह अब छोटे और आधुनिक वेपन से पुलिस लैस होगी. ताकि पुलिस प्रभावी रूप से कानून व्यवस्था को बेहतर बना सके. विगत समय में ऐसा देखा गया है कि शहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में और अपराधियों की धरपकड़ में बड़े हथियार का इस्तेमाल काफी असुविधाजनक रहता है. थ्री नॉट थ्री (303) को रिप्लेसमेंट करने का आकलन हो गया है.
पढ़ें-उत्तराखंडः हर माह पुलिस माननीयों के साथ करेगी समन्वय बैठक, सदन में मामला उठने के बाद DGP ने दिए निर्देश

अब गृह मंत्रालय को इस विषय में रिक्वेस्ट भेजी गई है. उम्मीद है कि जल्द अनुमति मिलने के बाद भारी संख्या में शॉर्ट वेपन के रूप में पिस्टल, रिवॉल्वर खरीदे जाएंगे. कितनी संख्या में इस तरह के हथियार खरीदे जाएंगे यह सुरक्षा की दृष्टि से बताना संभव नहीं है. लेकिन प्रदेश के सभी सिटी क्षेत्र में अब पुलिस की गश्त पेट्रोलिंग और कार्रवाई शॉर्ट वेपन से जल्द शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.