ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:58 PM IST

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का आज जन्मदिवस. नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा में खनन पर सख्त रुख अख्तियार किया है. ऋषिकेश में एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पहाड़ों की रानी मसूरी के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

1- देश के पहले CDS बिपिन रावत का जन्मदिवस आज, उपलब्धियों का खजाना थे जनरल

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का आज जन्मदिवस है. आज अगर वो हमारे बीच होते तो 64 साल पूरे कर रहे होते और 65 वां जन्मदिवस मनाते. 8 दिसम्बर 2021 को, एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था. देश जन्मदिवस पर जनरल रावत को याद कर रहा है. वहीं उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बिपिन रावत को भारतीय सेना ने यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (United Service Institution of India) में उनकी स्मृति में एक चेयर ऑफ एक्सीलेंस (Chair of Excellence) समर्पित किया.

2- हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा में खनन पर सख्त रुख अख्तियार किया है. कोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में हो रहे खनन पर रोक लगा दी है. साथ ही कोर्ट ने एनएमसीजी को भी पक्षकार बनाकर राज्य सरकार से जवाब पेश करने को कहा है.

3- उत्तराखंड पुलिस भर्ती में 1718 पदों के लिए आए 2 लाख आवेदन, मई तक हो सकती है परीक्षा

उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. 1718 पदों के लिए 2 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अब जल्द ही शारीरिक दक्षता व मेडिकल परीक्षण (फिजिकल टेस्टिंग) की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग से सहमति बनते ही अलग-अलग जनपदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल व मेडिकल टेस्ट सम्बंधित जनपद पुलिस टीमों द्वारा शुरू कराया जाएगा.

4- होली में अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, हेमा सक्सेना इमरजेंसी हेड नियुक्त

होली के दौरान मारपीट की घटना और हादसों में घायल लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जिसे देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर हेमा सक्सेना को इमरजेंसी हेड नियुक्त किया है.

5- PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हेमकुंड साहिब रोपवे की ठेकेदार कंपनियों ने किया फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज

हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. लेकिन टेंडर प्रक्रिया में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला सामने आने के बाद पर्यटन विभाग ने कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

6- 6 बच्चों की मां के साथ शादी का झांसा देकर 5 साल तक दुष्कर्म का आरोप, शिकायत दर्ज

ऋषिकेश में एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला के 6 बच्चे हैं. पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

7- खुशखबरी: मसूरी के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सिविल एविएशन के अफसरों ने किया निरीक्षण

पहाड़ों की रानी मसूरी के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. मसूरी जल्द ही हवाई सेवा से जुड़ेगा. सिविल एविएशन के अधिकारियों ने शहर में हेलीपैड और हेली ड्रोन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना के तहत मसूरी में हवाई सेवा शुरू करना चाहती है.

8- श्रीनगर में कार हुई हादसे का शिकार, तीन गंभीर घायल

श्रीनगर में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर से पांच किलोमीटर दूर डैम कॉलोनी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे मेें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

9- उत्तराखंड में तापमान बढ़ने से तपने लगे मैदान, पहाड़ों पर ठिठुरन बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. लोगों की सेहत उतार चढ़ाव के मौसम में खराब हो रही है और अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

10- लालकुआं में रेलवे स्टेशन के बाहर भिड़े दो सांड, आधे घंटे तक चली लड़ाई का VIDEO देखिए

हल्द्वानी के लालकुआं में रेलवे स्टेशन के बाहर दो सांडों की जबरदस्त लड़ाई हुई. आधा घंटे तक मदमस्त सांड लड़ते रहे. लोगों की उन्हें वहां से हटाने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं. जब एक सांड दूसरे पर भारी पड़ा और उसे जमीन पर पटका तो तब जाकर सांड युद्ध समाप्त हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.