ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 10:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Uttarakhand Land Law: धर्म स्थलों के बारे में ये है भू कानून समिति की रिपोर्ट. तृतीय केदार तुंगनाथ दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य हुआ खराब, एक की मौत. उत्तराखंड में संस्कृत के पतन के लिए ब्यूरोक्रेट जिम्मेदार- डॉ राम भूषण बिजल्वाण. ऋषिकेश के किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, धान की फसल में लगा जड़ गलाऊ रोग. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

1-Uttarakhand Land Law: धर्म स्थलों के बारे में ये है भू कानून समिति की रिपोर्ट, लागू हुई तो समझिए...

उत्तराखंड में भू कानून समिति की रिपोर्ट धार्मिक लिहाज से भी बेहद खास है. दरअसल, समिति ने अपनी रिपोर्ट में धार्मिक स्थलों को लेकर पाबंदी से जुड़ी संस्तुतियां की हैं. यूं तो रिपोर्ट में किसी धर्म विशेष का उल्लेख नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सरकार इन मामलों पर किसी नए विवाद में घिर सकती है. ये विवाद उस धर्म विशेष से जुड़े मुद्दों को लेकर संभव है, जिसकी शिकायतें पूर्व में धामी सरकार को मिली थीं. सरकार ने इस पर जांच के निर्देश भी दिए थे. क्या है यह पूरा मामला समझिए.

2-उत्तराखंड में संस्कृत के पतन के लिए ब्यूरोक्रेट जिम्मेदार- डॉ राम भूषण बिजल्वाण

महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय में बीते रोज संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश स्तरीय संस्कृत शिक्षकों की बैठक (sanskrit teachers meeting) हुई. बैठक में राज्य की द्वितीय भाषा संस्कृत को बचाने के लिए चर्चा की गई. संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राम भूषण बिजल्वाण (Dr Ram Bhushan Bijalwan) ने कहा कि संस्कृत भाषा हमारी दूसरी मातृभाषा है. लेकिन प्रदेश के ब्यूरोक्रेट संस्कृत भाषा को खत्म करना चाहते हैं.

3-ऋषिकेश के किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, धान की फसल में लगा जड़ गलाऊ रोग

ग्रामीण क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों के सामने अब भुखमरी की आशंका सताने लगी है. यहां पर किसानों की धान की फसल पर जड़ गलाऊ रोग (disease on paddy crop) लग गया है. इसकी वजह से फसल में धान की बाली नहीं लग रही है और सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं कृषि विभाग (Rishikesh Agriculture Department) के उदासीन रवैये देखकर किसान काफी खफा हैं.

4-तृतीय केदार तुंगनाथ दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य हुआ खराब, एक की मौत

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम (Rudraprayag Tungnath Dham) गए श्रद्धालुओं की देर रात्रि अचानक से तबीयत खराब हो गई. एसडीआरएफ को सूचना मिलने पर टीम रात के समय धाम पहुंची, मगर तब तक एक श्रद्धालु की मौत (Devotee Death in Tungnath Dham) हो चुकी थी. जबकि एक श्रद्धालु का ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने पर उसे नीचे लाया गया. धाम में बहुत तेज बारिश हो रही है, जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं. चोपता मार्ग से तुंगनाथ धाम की दूरी साढ़े तीन किमी है.

5-Dengue: देहरादून DM सोनिका का बड़ा एक्शन, बचाव के निर्देश न मानने पर 15 स्कूलों को नोटिस

राजधानी देहरादून में डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. जिलाधिकारी सोनिका सिंह (DM Sonika Singh) के निर्देश पर डेंगू से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शहर के 15 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर शासन द्वारा जारी अनापत्ति पत्र की शर्तों और निशुल्क सहित अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकारी अधिनियम 2009 के प्रावधान अनुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जबकि डेंगू की प्रकोप को देखते हुए स्टूडेंट्स को पूरी बांह के कपड़े और मोजे पहनकर स्कूल आने के साथ ही कुछ जरूरी निर्देश स्कूल प्रबंधन को पूर्व में ही दिए गए थे.

6-काशीपुर के कौशाम्बी में खत्‍म हुआ गुलदार का आतंक, पिंजरे में हुआ कैद

लंबे समय से दहशत का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद (leopard trapped in forest dept cage) हो गया है. ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा गांव में लगाए गए पिंजरे में गुलदार के फंसने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. गुलदार को रेस्क्यू (Forest Department Leopard Rescue) करने के बाद वन विभाग की टीम ने फाटो रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.

7-टिहरी: मांगों को लेकर THDC कार्यालय के बाहर 40 कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना, जानिए मामला

टिहरी डैम के पवार हाउस में सफाई का काम करने वाली बसंत बहार रेस्टोरेंट कंपनी के 40 से अधिक कर्मचारियों ने मांगों के लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों ने कंपनी के मालिक पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने नौकरी देते समय पावर हाउस के अंदर सभी तरह के सुविधाएं देने की बात की थी लेकिन उनको अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है.

8- Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, UKSSSC की 5 परीक्षाएं निरस्त, UKPSC के हवाले 7000 पदों की भर्तियां
UKSSSC पेपर लीक मामले के बाद धामी सरकार (Dhami government in Uksssc paper leak case) ने बड़ा फैसला लिया है. धामी कैबिनेट ने Uksssc की पांच परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. UKSSSC की निरस्त की गई परिक्षाओं को दोबारा करवाया जाएगा. ये परिक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाएंगी.

9- कैबिनेट BIG NEWS: UKSSSC के 5 एग्जाम रद्द, बिल लाओ और इनाम पाओ और प्रिसिंपल पदों पर एग्जाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Uttarakhand cabinet meeting) में कुल 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. सबसे बड़ा फैसला उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाई गई भर्ती परीक्षाओं को लेकर रहा. उन 5 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है जिनके रिजल्ट अभी नहीं आए हैं.

10- उत्तराखंड में हायर एजुकेशन में जल्द लागू होगी एनईपी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ
उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शुभारम्भ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. इसके लिए देहरादून में सितंबर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर एनईपी लागू की जाएगी. ये जानकारियां उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.