ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:59 AM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

CM आवास में तैनात कर्मी ने सिपाही पत्नी को दिया तीन तलाक. सीएम धामी का खटीमा दौरा. गंगा दशहरा स्नान को लेकर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब. टिहरी में करंट लगने से मजदूर की मौत. रुद्रपुर आबकारी कार्यालय में कर्मचारियों से धक्का-मुक्की. अल्मोड़ा जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

1. CM आवास में तैनात कर्मी ने सिपाही पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

देहरादून में महिला कॉन्स्टेबल को पति ने शादी के 15 साल बाद तीन तलाक बोलकर अलग कर दिया है. आरोपी पति उपनल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात है और वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास में सेवारत है.

2. सीएम धामी का खटीमा दौरा, लोगों की समस्याएं सुनीं, कार्यकर्ताओं से भी मिले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने के बाद खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और खटीमा फाइबर फैक्ट्री में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके निस्तारण का निर्देश दिया.

3. गंगा दशहरा स्नान: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आज मिटेंगे 10 तरह के पाप

आज गंगा दशहरा है. गंगा दशहरा को मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है. गंगा दशहरा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है.

4. टिहरी में करंट लगने से मजदूर की मौत, पानी भर रही महिला पर गुलदार का हमला

टिहरी में करंट लगने से नेपाली मूल के एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब वो पेड़ से सूखी लकड़ियां निकाल रहा था. इसके अलावा सुनार गांव में एक महिला हैंडपंप पर पानी भर रही थी. तभी गुलदार ने हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

5. आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था

ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार के प्रमुख स्थलों में रात के समय सुरक्षा व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक किया. क्योंकि, गंगा दशहरा पर आतंकियों ने धमाके की चेतावनी दी है. लिहाजा, इस चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इसी के मद्देनजर रियलिटी चेक में सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया. जहां कुछ हद तक सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल मिली, लेकिन रेलवे स्टेशन पर कुछ खास इंतजाम नहीं मिले.

6. Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा सदियों से मनाया जा रहा है. इस बार गंगा दशहरा 9 जून यानी आज मनाया जा रहा है. ऐसे में विशेष शुभ संयोग भी बन रहे हैं. लिहाजा, इस बार गंगा दशहरा काफी खास रहेगा.

7. अल्मोड़ा में गर्मी बढ़ते ही पानी को तरसे लोग, जलसंस्थान कार्यालय में की तालाबंदी

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं. नगर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल की आपूर्ति न होने से परेशान खत्याड़ी के ग्रामीणों ने बुधवार को चौघानपाटा स्थित जलसंस्थान कार्यालय में तालाबंदी की.

8. रुद्रपुर आबकारी कार्यालय में कर्मचारियों से धक्का-मुक्की, हिरासत में आरोपी

रुद्रपुर में आबकारी विभाग में एक व्यक्ति ने आबकारी इंस्पेक्टर और अन्य कर्मियों के साथ अभद्रता की और कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

9. नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी ने किया शहर का निरीक्षण

नैनीताल में बढ़ती पर्यटकों की आमद एवं शहर में लग रहे जाम की समस्या से निपटने को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं डॉ नीलेश आनंद भरणे ने बुधवार को नैनीताल के नारायण नगर स्थित कार पार्किंग, सुखाताल कार पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया.

10. देहरादून के ऑटो चालकों की मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाने की मांग, कहा- रोजगार खत्म किया

देहरादून में ई रिक्शा और ऑटो संचालकों में विवाद चल रहा है. राजधानी देहरादून के ऑटो चालक आरोप लगा रहे हैं कि ई रिक्शा ने उनका रोजगार छीन लिया है. ऑटो चालकों की मांग है कि देहरादून के मुख्य मार्गों से ई रिक्शा हटाए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.