ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 1:00 PM IST

सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग. इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश. राहुल गांधी के बयान के बाद ह‍िंदुत्व और ह‍िंदू में बहस तेज, जानिए कैसे परिभाषित कर रहे लोग. विजय बहुगुणा के CM बदलने वाले बयान पर बीजेपी में खामोशी, कांग्रेस ने ली चुटकी. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

सल्ट से बीजेपी विधायक महेश जीना के गनर का मारपीट और धमकाने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से गनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

2-इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इगास से प्रवासियों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है, उनकी यह मुहिम रंग ला रही है. अनिल बलूनी ने इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

3-राहुल गांधी के बयान के बाद ह‍िंदुत्व और ह‍िंदू में बहस तेज, जानिए कैसे परिभाषित कर रहे लोग

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब से उठे बवाल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने सलमान खुर्शीद के बचाव में हिंदू और हिंदुत्व को परिभाषित किया. इस बयान के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. जिसके बाद अब प्रबुद्ध लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

4-चाचा नेहरू को थी मसूरी से बेइंतहा मुहब्बत, यहां की वादियों में बसता था दिल

पंडित नेहरू को हिमालय से अत्यधिक प्रेम था. इसलिए उन्होंने अपनी विरासत में यह उल्लेख किया था कि मृत्यु के बाद उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित हों. लेकिन साथ ही हिमालय में बिखेरी भी जाए. यही वजह है कि उनकी राख समूचे उत्तराखंड में हेलीकाप्टर के जरिए बिखेरी गईं थी.

5-विजय बहुगुणा के CM बदलने वाले बयान पर बीजेपी में खामोशी, कांग्रेस ने ली चुटकी

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भाजपा की कार्यप्रणाली को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रोटेशन की रणनीति के रूप में जाहिर किया. अब सवाल ये ही खड़ा हो रहा है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का इशारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर है. इसको लेकर राजनीतिक रूप से भी कई अलग-अलग बयान सामने आने लगे हैं.

6-'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!

कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी से साफ हो गया है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार हिंदू-मुस्लिम कार्ड पर खेला जाएगा. इस बार विवाद इगास की छुट्टी को लेकर शुरू हुआ है, जिस पर हरीश रावत ने भी टिप्पणी की थी. हरीश रावत की टिप्पणी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी तंज कसा है.

7-IIM काशीपुर में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन, 10 हजार पुस्तकों का प्रदर्शन

काशीपुर में कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में विश्वभर के विभिन्न प्रकाशकों की 10 हजार पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है.

8-हल्द्वानी में पत्नी की हत्या करने की फिराक में था पति, पुलिस ने दबोचा

हल्द्वानी आरटीओ पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की हत्या करने की फिराक में था.

9-यातायात निदेशक ने ICCC और ITDA का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून में यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने आईसीसीसी और आईटीडीए का निरीक्षण किया गया. उन्होंने प्रभारी आईटीडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की.

10-देहरादून: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दीपावली के बाद मरीजों की संख्या में आई कमी

देहरादून में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सीएमओ मनोज उप्रेती के मुताबिक अब डेंगू के मामलों में कमी आई है. हालांकि दीपावली से पहले लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.