सल्ट विधायक के गनर का मारपीट का वीडियो VIRAL, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 1:18 PM IST

almora Salt BJP MLA gunner

सल्ट से बीजेपी विधायक महेश जीना के गनर का मारपीट और धमकाने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से गनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा विधायक महेश जीना के गनर का लोगों के साथ मारपीट और धमकाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह धमकाते हुए लोगों से यह कह रहा है कि ''मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पूर्व में 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं. इसलिए मुझे हल्का मत समझना.'' यही नहीं एक अन्य वीडियो में वह लोगों के साथ मारपीट करता हुआ भी नजर आ रहा है.

बताया जा रहा कि यह वीडियो सल्ट के विधायक महेश जीना के गनर का है, जोकि विगत 28 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जब सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी नेता गिरीश कोटनाला के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. उस वक्त दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए थे. अब यह वीडियो सामने आने के बाद विधायक के गनर पर भी सवाल उठने लगे हैं.

सल्ट विधायक के गनर के मारपीट का वीडियो VIRAL.

पढ़ें-उपपा ने कंप्यूटर खरीद में घोटाले को लेकर किया प्रदर्शन, धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा

सल्ट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता नारायण रावत का कहना है कि यह वीडियो सल्ट विधायक महेश जीना के गनर का है. नारायण रावत ने बताया कि विधायक के गनर द्वारा विगत 28 अक्टूबर को गिरीश कोटनाला व उसके साथियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. यह गनर खुद कह रहा है कि वह 302 के तहत जेल जा चुका है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस महकमे ने आखिर इसकी नियुक्ति कैसे कर दी है. यही नहीं ऐसे व्यक्ति को विधायक का गनर कैसे बना बना दिया गया, यह काफी गंभीर विषय है.

पढ़ें- हल्द्वानी में पत्नी की हत्या करने की फिराक में था पति, पुलिस ने दबोचा

रावत ने आरोप लगाया है कि आज विधायक और उसके गनर की गुंडागर्दी से आम जनता में भय का माहौल है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से मांग की है कि ऐसे गनर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, इस मामले में अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आने के तत्काल बाद ही गनर को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच सीओ रानीखेत को सौंपी गई है.

Last Updated :Nov 14, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.