ETV Bharat / state

खेल महाकुंभ का मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 7:04 PM IST

देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तर पर खेल महाकुंभ का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने शुभारंभ किया.

खेल महाकुंभ का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ
खेल महाकुंभ का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ

देहरादून: खेल मंत्री अरविंद पांडे ने देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तर पर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. वैश्विक महामारी कोरोना का असर हर वर्ग और हर तबके पर पड़ा है. ऐसे में 2020 में होने वाला खेल महाकुंभ भी प्रभावित हुआ. वहीं, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल महाकुंभ को 31 मार्च से पहले कराने का निर्णय लिया गया था. इस खेल महाकुंभ में केवल अंडर-19 युवा वर्ग में एथलेटिक्स की चार स्पर्धाएं ही आयोजित की गई हैं.

खेल महाकुंभ का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ
खेल महाकुंभ का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ

आपको बता दे कि खेल महाकुंभ, 2020 कराए जाने को लेकर सचिव बृजेश कुमार संत ने युवा कल्याण विभाग के निदेशक जीएस रावत को पत्र भेजा था, जिसमे महाकुंभ को जिला और राज्य स्तर पर कराने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते इस साल खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स की चार स्पर्धाएं (100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर की स्पर्धाएं) कराई गईं.

खेल महाकुंभ का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया शुभारंभ.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ सांसद निधि खर्च करने में फिसड्डी, ये सांसद भी हैं पीछे

हालांकि, पिछले खेल महाकुंभ को देखें तो न्याय पंचायत और विकास स्तर पर खेल महाकुंभ कराया गया था, इसके साथ ही 16 खेल प्रतियोगिताएं भी इसमें शामिल थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और वित्तीय वर्ष पूरा होने में बच्चे कुछ दिनों को ही देखते हुए यह निर्णय लिया गया.

वही, खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि बड़े चिंतन के बाद राज्य सरकार ने यह खेल महाकुंभ का आयोजन किया है. इस साल आयोजित महाकुंभ, चौथा महाकुंभ है, लेकिन जितना भव्य और दिव्य ये खेल महाकुंभ होना चाहिए, वो इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हो पाया है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस बार खेल महाकुंभ को मात्र जिला और राज्य स्तर तक ही सीमित रखा गया.

Last Updated :Mar 26, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.