ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस ने जारी की इंस्पेक्टर्स वरिष्ठता सूची, सीनियरिटी में शामिल LIU और PAC

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 6:41 AM IST

Uttarakhand Police Inspectors Seniority List पुलिस मुख्यालय ने राज्य में इंस्पेक्टर्स की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है. पूर्व में भी वरिष्ठता सूची जारी की गई थी लेकिन तब उस सूची पर विवाद खड़ा हो गया था. इंस्पेक्टर्स की तरफ से जारी सूची पर आपत्ति दर्ज करवाई गई थी. अब पूर्व की सूची को बदलते हुए नई वरिष्ठता सूची जारी की गई है.

Inspectors Seniority List
उत्तराखंड पुलिस ने जारी की इंस्पेक्टर्स वरिष्ठता सूची

देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर्स की वरिष्ठता सूची को लेकर बड़ा विवाद रहा है, शायद यही कारण है कि वरिष्ठता सूची में बदलाव करते हुए दूसरी बार इस पर होमवर्क करते हुए सूची जारी की गई है. इसकी शुरुआत दरोगा से निरीक्षक पद पर प्रमोशन के लिए हुई डीपीसी से हुई. तत्कालीन पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू के समय साल 2014 में अभिसूचना के पुलिस अधिकारियों को डीसी का मौका मिला. इसके बाद साल 2015 में PAC की डीपीसी की गई, जबकि साल 2016 में सिविल पुलिस के पुलिसकर्मियों को डीपीसी का मौका मिल पाया. अलग-अलग साल हुई डीपीसी के कारण सीनियरिटी में सिविल पुलिस के निरीक्षक पिछड़ गए.

हालांकि इसके बावजूद करीब पांच 5 महीने पहले सूची जारी करते हुए PTC की मेरिट को तवज्जो दी गयी. इसके बाद खबर है कि इंस्पेक्टर पद की सीनियरिटी के आधार पर LIU और PAC के निरीक्षकों द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बाद यह सूची खटाई में पड़ गई.

पढे़ं- उत्तराखंड बीजेपी में बवाल! विधायक ने पहले मांगा मंत्री का इस्तीफा, आज बदले सुर, संगठन ने दी हिदायत

इसके बाद अब नया होमवर्क करते हुए नई वरिष्ठता सूची जारी की गई है. जिसमें 2014 के आधार पर सिविल पुलिस के निरीक्षकों को प्रमोशन दिया गया है, जबकि इसके बाद 2014 में पहले प्रमोशन के आधार पर LIU और PAC को वरिष्ठता में शामिल किया गया है. विभाग में करीब 45 पद CO/DSP के मौजूद हैं. जिसमें से करीब 26 पद रिक्त हैं.

पढे़ं- BJP विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपने ही सरकार के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, CM के सामने रखा पक्ष

वरिष्ठता सूची जारी करने के साथ ही निरीक्षकों से वरिष्ठता सूची को लेकर आपत्ति और सुझाव भी मांग लिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय में सीनियर PRO की जिम्मेदारी देख रहे IPS नीलेश भरणे की मानें तो मुख्यालय के द्वारा वरिष्ठता सूची को नियमों के आधार पर बनाया गया है. इसमें पारदर्शिता को ध्यान रखा गया है.

Last Updated : Jan 4, 2024, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.