ETV Bharat / state

तीर्थ स्थलों की बिगड़ी मर्यादा तो जाना पड़ेगा जेल, उत्तराखंड पुलिस ने फिर से शुरू किया ऑपरेशन मर्यादा

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:40 AM IST

चारधाम यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा भी शुरू कर दिया है. ऑपरेशन मर्यादा के तहत उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो तीर्थ स्थलों की मर्यादा को खराब करते हैं. और शराब व अन्य मादक पदर्थों को सेवन करने के बाद हुड़दंग मचाते है. ऐसे लोगों को मर्यादा याद दिलाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है.

ऑपरेशन मर्यादा
ऑपरेशन मर्यादा

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. देशभर के पर्यटक इन दिनों चारधाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान कुछ पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड की मर्यादा को भी तार-तार कर रहे हैं, यानी वो तीर्थ स्थलों और गंगा किनारे बैठकर शराब और मादक पदार्थों का सेवन करते है. ऐसे लोगों पर डीजीपी अशोक कुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों को निर्देश दिए है कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए, जो शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद पर्यटक स्थलों व तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग करते हो. उत्तराखंड पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें भी कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करते हुए दिखे तो वो तत्काल 112 पर कॉल कर इस मामले की सूचना दे. पुलिस उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगी.
पढ़ें- चारधाम में 1.66 लाख के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, केदारनाथ पहुंचे 61 हजार से ज्यादा भक्त

बता दें कि उत्तराखंड में इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके है, जिसमें कुछ पर्यटक हरिद्वार हरकी पैड़ी और अन्य धार्मिक स्थलों पर शराब या फिर हुक्का पीते हुए नजर आए है. ऐसे लोगों को सबख सीखाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है.

उत्तराखंड पुलिस की तरफ से साफ किया है कि किसी भी कीमत पर तीर्थ स्थलों की धार्मिकता के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति तीर्थ स्थलों की मर्यादा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.