ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर पुलिस ने कसी कमर, इमरजेंसी में डायल करें 112 नंबर

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 6:31 PM IST

उत्तराखंड पुलिस बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट पर है. आमजन और पर्यटकों की मदद, राहत व बचाव के लिए पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही एसडीआरएफ और पुलिस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है. अगर कोई बर्फबारी के बीच फंस जाता है तो वो डायल 112 पर कॉल कर मदद ले सकता है.

Uttarakhand DGP Ashok Kumar
बर्फबारी में पुलिस की मदद

देहरादूनः उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है. खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते पुलिस ने पर्यटकों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने बर्फबारी का लुत्फ उठाने उत्तराखंड आ रहे आ रहे पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही पर्यटक आपात स्थिति में डायल 112 नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं. विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सैलानी पहुंच रहे हैं. राज्य के पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी जैसे जिलों में एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है. जो किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस करेंगे.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट पुलिस

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में बर्फबारी में फंसा बुजुर्ग, अकेले ढोकर लाया पुलिसकर्मी, साथी बनाते रहे वीडियो

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बारिश के चलते पुलिस फोर्स के सामने बड़ी चुनौती है. किसी तरह भी आपातकाल स्थिति के लिए डायल 112 नंबर में फोन कर सकते हैं. हर संभव मदद और राहत व बचाव के लिए पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. हर स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही राहत बचाव दल, एसडीआरएफ की टीम हर संभव मदद पहुंचा रही है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.