ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कक्षा एक से 12 तक सभी वर्गों के स्टूडेंट्स को मिलेंगी मुफ्त किताबें

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:40 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में प्रदेश भर में सरकारी और एडेड स्कूलों में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें देने का फैसला लिया है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी दी है.

dehradun
dehradun

उत्तराखंड में कक्षा एक से 12 तक सभी वर्गों के स्टूडेंट्स को मिलेंगी मुफ्त किताबें.

देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के लगभग 10 लाख छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. फैसले में इस बात के लिए मंजूरी मिल गई है कि अब सरकारी और एडेड स्कूलों में कक्षा 12 तक सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक दी जाएंगी. अब तक यह सुविधा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ही दी जा रही थी.

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने बताया कि अभी तक भी हमारे स्कूलों में निःशुल्क कॉपी किताब और भोजन दिया जा रहा था, लेकिन ये सुविधा अभी तक अनुसूचित जाति के बच्चों को क्लास 9 से 12वीं तक के लिए ही थी. लेकिन अब ये फैसला और बड़ा किया गया है कि अब ये सुविधा कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. सबसे खास बात यही है की इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा. ये सुविधा सभी वर्ग के बच्चों को मिलेगी. लेकिन ये सुविधा सिर्फ सरकारी और एडेड स्कूलों को ही दी जाएगी.

ये भी पढे़ं- कैबिनेट फैसला: अब जेल बंदियों को डीएम दे सकेंगे पैरोल, महासू देवता-जागेश्वर धाम के लिए बनेगा मास्टर प्लान

सरकार के इस फैसले से लगभग 10 लाख से अधिक बच्चे लाभांवित होंगे. सरकार का ये फैसला बेहतर है. इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन हकीकत यही है कि आज भी प्रदेश के कई स्कूल छात्रों की कम संख्या के कारण बंद हो रहे हैं. इतना ही नहीं स्कूलों की हालत भी पहाड़ों में सही नहीं हैं. ऐसे में सरकार इस ओर भी ध्यान दे, ताकि बच्चे स्कूल में सुरक्षित पढ़ाई कर सकें.

Last Updated :Dec 20, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.