ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:01 AM IST

उत्तराखंड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार मिला है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

National Film Awards
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड को एक और उपलब्धि मिली है. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार मिला है. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है. इससे पहले भी उत्तराखंड को कई बार फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिल चुका है.

  • 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है।

    यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। मेरी ओर से समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/rzUUyfwYHP

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें- DGP अशोक कुमार ने ऋषिकेश में लिया कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार (Principal Secretary Information Abhinav Kumar) ने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग को बढावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि देखी जा रही है. फिल्म नीति में और अधिक सुधार किये जा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.