ETV Bharat / state

कैप्टन की बढ़ती लोकप्रियता से डरे सोनिया-राहुल, इसलिए लिया इस्तीफा: प्रह्लाद जोशी

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 4:02 PM IST

कैप्टन के इस्तीफे पर उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा राहुल-सोनिया से ज्यादा लोकप्रिय न हों. इसीलिए अमरिंदर सिंह को हटाया गया है.

prahlad-joshs-statement-on-captain-amarinder-singhs-resignation
कैप्टन की बढ़ती लोकप्रियता से डरे सोनिया-राहुल

देहरादून: पंजाब में चल रहे सियासी घमासान पर सभी राजनीतिक दल नजर बनाये हुए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस विचार कर रही है. वहीं, पंजाब में घट रहे सियासी घटनाक्रम पर उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने निशाना साधा है. प्रह्लाद जोशी ने कहा है अमरिंदर सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से डरकर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया है.

प्रह्लाद जोशी ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकप्रिय नेता हैं. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें हटा दिया है. प्रह्लाद जोशी ने यहां तक कहा कि अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं. जिसके कारण ही पंजाब में ये पटकथा लिखी गई है.

पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

CM पद के लिए सुखजिंदर रंधावा का नाम आगे: पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर रंधावा का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. कांग्रेस आलाकमान जल्द इस नाम पर आखिरी मुहर लगा सकता है. 62 साल सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं. इस वक्त वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास सहकारिता और जेल विभाग है

पढ़ें- अंबिका सोनी का सीएम बनने से इनकार, सस्पेंस बरकरार... सिख या गैर-सिख, कौन बनेगा पंजाब का 'सरदार' ?

पंजाब में दो डिप्टी सीएम: पंजाब में सियासी समीकरण को साधने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया है. दलित समुदाय से आने वाली अरुणा चौधरी पंजाब की डिप्टी सीएम बनेंगी, जबकि हिन्दू कोटे के तहत भारत भूषण आशू को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.

कौन हैं प्रह्लाद जोशी? इनका जन्म 11 सितंबर, 1962, को कर्नाटक के बीजापुर, मैसूर में हुआ. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं. प्रह्लाद जोशी सत्रहवीं लोकसभा में नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमण्डल में संसदीय कार्यमंत्री, कोयला मंत्री तथा खान मंत्री हैं. वह 2009 में हुए आम चुनाव में कर्नाटक के धारवाड़ चुनाव क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे. वे इस समय उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.