ETV Bharat / state

'भारत जोड़ो' का संदेश लेकर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, जनता के सामने रखेगी सरकार की नाकामियां

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:05 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव और चंपावत उपचुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस अब पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. इसके लिए कांग्रेस ने आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में पदयात्रा निकालने का ऐलान किया है. बकायदा कोआर्डिनेशन के लिए मंडल समिति भी बनाई जाएगी.

Uttarakhand congress
कांग्रेस पदयात्रा

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस पदयात्रा के जरिए 'भारत जोड़ो' का संदेश देने जा रही है. उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन बैठक के दौरान कई निर्णय लिए गए थे. लिहाजा, उत्तराखंड कांग्रेस भी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में तय किए गए जरूरी निर्णय पर अमलीजामा पहनाने जा रही है.

देशभर में कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत करने और संगठनात्मक रूप से नई धार देने की दिशा में कई अहम फैसले ले रही है. इसके तहत उदयपुर में चिंतन बैठक के दौरान देशभर में पार्टी को मजबूत करने के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी 2 दिन तब पार्टी के नेताओं ने आपसी मंथन कर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसके तहत कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में पदयात्रा निकालेगी.

कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा.

ये भी पढ़ेंः 'धाकड़ धामी की धमक', हरदा के बेटे आनंद भी हुए CM धामी के मुरीद, जमकर की तारीफ

वहीं, 75 किलोमीटर की इस पद यात्रा का मकसद भारत जोड़ो का संदेश देना होगा. पार्टी ने तय किया है कि अब युवाओं को सबसे ज्यादा तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा जिले, ब्लॉक और बूथ में कोआर्डिनेशन के लिए मंडल समिति भी बनाई जाएगी. इस दौरान सरकार के गलत कार्यों का जन-जन तक संदेश देने और संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी नेताओं की जिम्मेदारी तय करने की भी बात रखी गई. वहीं, इस दौरान कांग्रेस जनता के सामने बीजेपी सरकार की नाकामियों को भी रखेगी.

Last Updated : Jun 3, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.