ETV Bharat / state

आखिर में अपने सांसदों को हांक रही बीजेपी!, कांग्रेस बोली- चार सालों से गायब थे सांसद

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:50 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. यही वजह है कि अब सांसदों के कार्यक्रमों को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. ताकि, सांसद ज्यादा से ज्यादा ग्राउंड पर जाकर जनता से मुखातिब हो सकें और सरकार की योजनाओं को बता सकें. जिससे बूथ को मजबूती मिल सके. उधर, बीजेपी की इस रणनीति पर कांग्रेस ने हमला बोला है.

Uttarakhand BJP Party
उत्तराखंड बीजेपी का कार्यक्रम

आखिर में अपने सांसदों को हांक रही बीजेपी.

देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी अपने सांसदों को लेकर सक्रिय हो गई है. लगातार सांसदों को लेकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. इसके तहत सांसदों को जनहित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता की बीच भेजने की तैयारी की जा रही है. जिस पर विपक्ष ने सांसदों के 4 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े किए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में बीजेपी अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिसे लेकर अब बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों को प्रोजेक्ट करने की प्लानिंग कर रही है. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी 70 विधानसभाओं के लिए सांसदों के कार्यक्रमों का प्लान तैयार किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सभी सांसदों के नेतृत्व में पूरे राज्य में जन संवाद यात्रा शुरू करने जा रही है. इस दौरान बीजेपी अपने सांसदों को प्रोजेक्ट करेगी और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारी करेगी.

बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि पिछले चुनाव में पार्टी के विश्लेषण में 25 ऐसे बूथ चिन्हित किए गए हैं. जहां पर पार्टी को मेहनत की जरूरत है. यानी इन बूथों पर पिछले चुनाव में पार्टी पीछे रही थी. यहां पार्टी का वोट प्रतिशत कम रहा था. इसके अलावा सांसदों को पूरे प्रदेश भर में प्रदेश की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में भेजा जाएगा. बीजेपी भले इसे पार्टी का रूटीन कार्यक्रम बता रही है, लेकिन कांग्रेस ने सीधे तौर से आरोप लगाया है कि बीजेपी अब अपने सांसदों को हांक रही है.
ये भी पढ़ेंः भगत दा की नसीहत से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, हावी अफरशाही पर BJP की भी हामी!

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पिछले 4 सालों से बीजेपी के सभी सांसद गायब थे. उन्होंने उत्तराखंड में मौजूद बीजेपी के सभी सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की तमाम योजनाएं प्रदेश में हवा हो गई है. पिछले 4 सालों से सांसदों ने जो गांव गोद लिए थे, उनका कुछ पता नहीं है. इसके अलावा सांसदों के पिछले 4 साल की क्या उपलब्धि है? यह बताने में सरकार विफल है. अब जब आखिरी साल चुनाव का है, तब बीजेपी अपने सांसदों को मैदान में हांक रही है.

उनके साथ सांसदों की कोई उपलब्धि नहीं है तो बल्कि, बीजेपी अपना प्रोपेगेंडा फैला रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी के पास गरीब और आम जनता से जुड़े कोई मुद्दे नहीं है. बीजेपी केवल सांप्रदायिक मुद्दों पर अपनी रणनीति तैयार करती है और उसी के दम पर चुनाव जीतने की तैयारी करती है.

Last Updated :Apr 25, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.