ETV Bharat / state

चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:44 AM IST

उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने देहरादून में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर रात आठ बजे तक चलता रहा.

election in-charge pralhad joshi
उत्तराखंचुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशीड

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. भाजपा मुख्यालय में बीते दिन लगातार बैठकों का दौर जारी रहा.

उत्तराखंड चुनाव प्रभारी व केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी के रूप में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह नियुक्त किये जाने के बाद पहली दफा गुरुवार को देहरादून पहुंचे. गुरुवार को तीनों नेता सुबह 10.30 जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से लेकर दिलाराम चौक तक करीब 10 स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया.

इसके बाद प्रदेश कार्यालय पर बैठकों का दौर शुरू हुआ. बीजेपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी चुनाव सरदार आरपी सिंह और सांसद लॉकेट चटर्जी ने पहले दिन पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला अध्यक्षों और मोर्चे के अध्यक्षों की बैठक ली. यह बैठक शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चली. बैठक में पहले परिचयात्मक बैठक और उसके बाद पार्टी के अनेक विषयों पर चर्चा पर चर्चा की गई.

चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार में आए 'लापता' इंवेस्टर्स खोजेंगे धामी, चुनाव से पहले फिर होगा कॉन्क्लेव

अपने दो दिवसीय प्रवास पर चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी 10 कार्यक्रमो में भाग लेंगे. इनमें 4 संगठन की बैठकों सहित 6 अन्य प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय द्वारा तीनों प्रभारियों के प्रवास कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई है. स्वागत कार्यक्रम के बाद प्रह्लाद जोशी अपराह्न 3 बजे भाजपा मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे.

शाम 4 बजे सिक्ख समाज के लोगों के साथ बैठक में भाग लेंगे. उसके पश्चात शायं 5 बजे से मीडिया व सोशल मीडिया द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक निश्चित है और रात्रि 8 बजे प्रदेश टोली बैठक आयोजित होगी. जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहेंगे और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रह्लाद जोशी ने बताया कि वह अपने दो दिवसीय दौरे में काफी सारी बैठकों में शामिल होने वाले हैं और प्रदेश के हालातों पर फीडबैक लेकर जाएंगे.

पढ़ें-18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय

वहीं, इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में पहले से ही कई कार्यक्रम चल रहे हैं. लेकिन अब क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और आगामी कुछ महीनों में चुनाव के कार्यक्रमों को और तेजी से बढ़ाना है. जिसको लेकर वह सभी तरह के फीडबैक लेंगे और कार्य योजना तैयार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.