ETV Bharat / state

युवती की सोशल मीडिया पर डाली अश्लील फोटो, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:11 PM IST

राजधानी में एक युवती की सोशल मीडिया में अश्लील फोटो डालने और परिचितों को अश्लील संदेश भेजने मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

cyber crime news
cyber crime news

देहरादूनः शहर के थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर आरोपी ने उसके परिचितों को अश्लील संदेश भेजे. साथ ही पैसों की जरूरत का स्टेट्स भी लगाया. इतना ही नहीं आरोपी ने नशे का सेवन करने जैसी फोटो बनाकर डाला, जिसके बाद पीड़िता डिप्रेशन में चली गई. वहीं पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि पटेलनगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के परिजनों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि साल 2019 में पीड़िता की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई. साथ ही आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता के परिचितों और दोस्तों को अश्लील मैसेज और फोटो भेजे. साथ ही इसी एकाउंट स्टेट्स पर नशीले पदार्थ बेचने की फोटो लगाई. उसके बाद आरोपी ने एकाउंट में रुपए की जरूरत का स्टेट्स भी लगाया. जब पीड़िता द्वारा आरोपी को एकाउंट बंद करने के लिए कहा गया, तो आरोपी ने पीड़िता के साथियों को धमकी दी. उसके बाद पीड़िता इस पूरे मामले के बाद डिप्रेशन में चली गई और घटना के बारे में अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ेंः 1.10 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

वहीं, थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि साइबर थाने से जांच पूरी होने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.