ETV Bharat / state

देहरादून गोलीकांड: IRB जवान CCTV फुटेज की मदद से हुआ अरेस्ट, एक युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 3:45 PM IST

थाना राजपुर और थाना प्रेमनगर में शुक्रवार देर रात गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक युवक ने इलाज के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया. दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. राजपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी पुनीत को गोली मारने वाला आरोपी आईआरबी का जवान निकला जो हरिद्वार में तैनात है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से गोली मारने वाले जवान की पहचान हुई.

two-people-injured-in-shot-fired-in-dehradun
two-people-injured-in-shot-fired-in-dehradun

देहरादून: शुक्रवार देर रात राजधानी में गोली चलने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. देहरादून के राजपुर और प्रेमनगर क्षेत्र में विवाद के बाद दो युवकों को गोली मारी गई. एक युवक की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. राजपुर क्षेत्र में गोली चलाने वाला आरोपी भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का जवान है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम नितिन कुमार है.

पहला मामला: राजपुर थाना क्षेत्र में डीआईडी यूनिवर्सिटी के पास व्यापारी पुनीत की दुकान है. शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक युवक कार से आया और पुनीत की दुकान के पास टॉयलेट करने लगा. पुनीत ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्तौल निकाली और पुनीत पर फायर करके फरार हो गया. गोली पुनीत के पेट में जाकर लगी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

गोली चलने की घटनाओं से दहल उठी राजधानी.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो चुकी है. व्यापारी पुनीत को गोली मारने वाला आरोपी आईआरबी का जवान नितिन कुमार है. पुलिस के अनुसार जवान हरिद्वार में तैनात है. गोलीकांड की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार से दुकान के बाहर आया और विवाद होने पर पुनीत को गोली मारकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- Exclusive: मौत के वो तीन दिन, ETV भारत पर ट्रैकर मिथुन की रौंगटे खड़े करने वाली दास्तां

दूसरी घटना: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात प्रेम नगर निवासी 23 वर्षीय राहुल का कुछ व्यक्तियों के साथ झगड़ा हो गया, इसी दौरान दूसरे पक्ष ने राहुल पर फायर कर दिया, गोली राहुल की पेट में लगी. घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में जमकर हंगामा किया. पुलिस के अनुसार पुरानी आपसी रंजिश के चलते यह झगड़ा हुआ था और राहुल हत्या के प्रयास में पहले जेल जा चुका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना के बाद आरोपियों की तलाश में दोनों थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी. देर रात से ही वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.