ETV Bharat / state

मसूरी: भारी बारिश के चलते सड़क का गिरा पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त, एक घायल

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 12:19 PM IST

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी के मुख्य सड़क का पुश्ता गिर गया. जिसके बाद पुश्ते के कारण आया मलबे और पत्थर से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Two houses were damaged
Two houses were damaged

मसूरी: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे जगह-जगह मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी के मुख्य सड़क का पुश्ता गिर गया. जिसके बाद सड़क के नीचे वाल्मीकि बस्ती में पुश्ते के गिरने से आए मलबे और पत्थर से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, देर रात को हुए इस हादसे में लोगों की जान बाल-बाल बची.

भारी बारिश के चलते सड़क का गिरा पुश्ता.

वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले राजेंद्र, रविन्द्र और अशोक ने बताया कि अचानक रात को सड़क का पुश्ता गिरने से मलबा और पत्थर उनके घर पर जा गिरे. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी और अपने परिवार की जान बचाई.

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि दोपहर को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मसूरी पहुंच कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरिक्षण करेंगे. घटना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि उनके द्वारा भूस्खलन के बाद हुए नुकसान का आकलंन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. वहीं पीड़ित परिवारों को हंरसभव मदद दी जा रही है. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.